नेहरू ने रखी नींव मनमोहन ने बनाई इमारत फिर मोदी ने डच लेखक का विश्लेषण

India Progress Story: डच लेखक एडजेडज बाकास ने मुंबई में भारत की प्रगति पर एक मजेदार विश्लेषण पेश किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने लिखा है कि जवाहरलाल नेहरू ने नींव रखी, मनमोहन ने इमारत बनाई और फिर पीएम मोदी ने इसे वैश्विक मंच पर खड़ा किया. भारत का सॉफ्ट पावर इसे वित्तीय हब बना सकता है.

नेहरू ने रखी नींव मनमोहन ने बनाई इमारत फिर मोदी ने डच लेखक का विश्लेषण