करूर भगदड़ में मर रहे थे लोग उधर 8 करोड़ की प्राइवेट जेट से भाग गए विजय- Pics

तमिलनाडु के करूर में विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई. इस हादसे के बाद से अभिनेता से नेता बने विजय सवालों के घेरे में हैं. बताया जा रहा है कि साउथ इंडियन फिल्मों का यह सुपरस्टार घायलों या मृतकों के परिजनों से मिले बिना ही चार्टर्ड जेट से चेन्नई लौट गए.

करूर भगदड़ में मर रहे थे लोग उधर 8 करोड़ की प्राइवेट जेट से भाग गए विजय- Pics