भुवनेश्वर: एक और छात्रा ने की आत्महत्या 3 दिनों में दूसरी मौत CBI जांच की उठी मांग

Odisha Suicide: पुलिस के मुताबिक आचार्य विहार इलाके से जिस छात्रा का शव मिला है वो यहां एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में एमसीए की स्टूडेंट थी. आखिर उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है.

भुवनेश्वर: एक और छात्रा ने की आत्महत्या 3 दिनों में दूसरी मौत CBI जांच की उठी मांग
भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी के आचार्य विहार इलाके में एक छात्रा अपने किराये के मकान में मंगलवार को फांसी से लटकी मिली. पुलिस ने यह जानकारी दी. अभी तीन दिन पहले ही प्रतिष्ठित बीजेबी ऑटोनॉमस कॉलेज की एक छात्रा ने छात्रावास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने मंगलवार को कहा कि आचार्य विहार इलाके से जिस छात्रा का शव मिला है वह यहां एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में एमसीए की छात्रा थी. आखिर उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस ने उसके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. जिससे कि ये पता लगाया जा सके कि किन परिस्थितियों  में उसकी मौत हुई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने इस बीच हॉस्टल में कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले बीजेबी ऑटोनॉमस कॉलेज के छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में पता चला है कि लड़की की मौत फांसी के कारण दम घुटने से हुई है. पुलिस ने कहा कि लड़की के विसरा के नमूने जांच के लिए राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एसएफएसएल) भेजे गए हैं. सुसाइड नोट  बीजेबी ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा ने एक कथित सुसाइड नोट छोड़ा है. छात्रा ने इसमें लिखा है कि तीन सीनियर द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया गया था जिसके चलते उसने ये कदम उठाया. हालांकि उन्होंने छात्राओं के नाम का जिक्र नहीं किया. दर्ज किए जा रहे हैं बयान इस बीच, भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह ने कहा कि पुलिस ने अब तक , कॉलेज के छात्रों और डिपार्टमेंट के बाकी लोगों के बयान दर्ज किए हैं. डीसीपी को उम्मीद है कि उन तीन सीनियर छात्रों की पहचान की जाएगी जिन्होंने कथित तौर पर उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया था. सीबीआई जांच की मांग लड़की के माता-पिता बीजेबी ऑटोनॉमस कॉलेज के सामने धरने में शामिल हो गए और इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की . उन्हें संदेह है कि कॉलेज के अधिकारी उनकी बेटी की मौत के पीछे की सच्चाई को छुपा रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Odisha, SuicideFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 07:05 IST