Opinion: मोदी सरकार की प्राथमिकता सुरक्षा रेल बजट का 40% हिस्सा इसी के लिए

Rail Budget 2024-25: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे का कार्यकाल करने की जो जिम्मेदारी अपने हाथ में ली है उसमें बेहतर सुविधा के साथ-साथ बेहतर सुरक्षा भी है. हालिया घटनाओं के बाद रेलवे ने सुरक्षा पर फोकस....

Opinion: मोदी सरकार की प्राथमिकता सुरक्षा रेल बजट का 40% हिस्सा इसी के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे का कार्यकाल करने की जो जिम्मेदारी अपने हाथ में ली है उसमें बेहतर सुविधा के साथ-साथ बेहतर सुरक्षा भी है. हालिया घटनाओं के बाद रेलवे ने सुरक्षा पर फोकस बढ़ा दिया है. आम बजट में ट्रेनों के साथ-साथ यात्रियों की सुरर्धा पर सबसे ज्यादा कुल बजट का लगभग 40 प्रतिशत से अधिक खर्च का प्रबंध किया गया है. इसी के तहत दस हजार किलोमीटर रेल ट्रैक पर कवच लगाया जाना है. इसके अतिरिक्त सिग्नलिंग सिस्टम में सुधार, नई तकनीक, फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने पर जोर दिया जाएगा. नए ट्रैक एवं डबल गेज पटरियों के निर्माण पर 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक’ खर्च किए जाने हैं. बजट में मिला रेलवे को बड़ा हिस्सा मोदी सरकार के आम बजट में वित्त वर्ष 2024- 25 के दौरान रेलवे के पूंजीगत व्यय के लिए 2,62,200 करोड़ रुपये का रिकार्ड आवंटन किया गया है. जबकि पिछले वित्त वर्ष में सकल बजटीय सहायता 2,40,200 करोड़ रुपये थी. इस तरह इस बार यह 22 हजार करोड़ रुपये अधिक है. यूपीए सरकार के दौरान 2013- 14 के आम बजट में रेलवे को सिर्फ 28,174 करोड़ रुपये मिले थे. रेल मंत्री का यात्री सुविधा और सुरक्षा का दावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावा किया है कि इस बजट के प्रविधानों से रेलवे को विश्वस्तरीय बनाने में मदद मिलेगी. यात्रियों की सुरक्षा रेलवे के लिए प्राथमिकता वाला क्षेत्र बना हुआ है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सेफ्टी पर कुल बजट का 40 प्रतिशत से ज्यादा खर्च होगा. बजट में से 1.08 लाख करोड़ रुपये सिर्फ सुरक्षा प्रबंधन पर खर्च किए जाएंगे. ज्यादा भीड़ वाले रूटों पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. ट्रेनों को टकराने से बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक से कवच प्रणाली विकसित की गई है. दो दिन पहले ही कवच-4.0 को मंजूरी दी गई है. एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आने के बाद उनके ब्रेक को नियंत्रित करने और ड्राइवरों को सतर्क करने के लिए इंजन, सिग्नलिंग सिस्टम के साथ रेल पटरियों में इलेक्ट्रानिक उपकरण लगाए जाते हैं. ट्रेनों को टक्कर से बचाने लिए अब तक 4,275 किलोमीटर रूट पर आप्टिकल फाइबर बिछाए गई है. दक्षिण मध्य रेलवे के 1,465 रूष्ट किलोमीटर और 121 इंजनों में पहले ही कवच सिस्टम लगाया जा चुका है. आगरा डिवीजन ने मथुरा और पलवल के बीच 80 किलोमीटर ट्रैक पर कवच नेटवर्क लगाया है. आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में अभूतपूर्व तेजी आई है. बीजेपी के प्रवक्ता और युवा नेता जयराम विप्लव का मानना है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में रेलवे का कायाकल्प किया जा रहा है और इसमें यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. जयराम विप्लव कहते हैं कि मोदी सरकार ने रेलवे में सुरक्षा के साथ-साथ स्वदेशी कारण को भी बढ़ावा दिया है. इसके साथ ही साथ है रेलवे को विश्व स्तरीय बनाने पर फोकस किया जा रहा है. Tags: Budget session, Indian Railways, PM ModiFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 17:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed