Gujarat Adhiveshan: हमने कश्मीर में आतंक के साथ-साथ उसका पोषण करने वालों को भी साफ कर दिया- गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर की तीन समस्याएं थीं. वहां, लोकतंत्र बेअसर था, आतंकवाद था और लोकतंत्र तीन परिवारों तक सिमट कर रह गया था. आज वहां नरेंद्र मोदी सरकार के कारण 30 हजार से ज्यादा पंच-सरपंच चुनकर अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने न्यूज़18 इंडिया के विशेष कार्यक्रम ‘गुजरात अधिवेशन’ में Network18 के एमडी और ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ इंटरव्यू के दौरान यह बात कही.

Gujarat Adhiveshan: हमने कश्मीर में आतंक के साथ-साथ उसका पोषण करने वालों को भी साफ कर दिया- गृह मंत्री अमित शाह
अहमदाबाद. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर की तीन समस्याएं थीं. वहां, लोकतंत्र बेअसर था, आतंकवाद था और लोकतंत्र तीन परिवारों तक सिमट कर रह गया था. आज वहां नरेंद्र मोदी सरकार के कारण 30 हजार से ज्यादा पंच-सरपंच चुनकर अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने न्यूज़18 इंडिया के विशेष कार्यक्रम ‘गुजरात अधिवेशन’ में Network18 के एमडी और ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ इंटरव्यू के दौरान यह बात कही. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 1990 से लेकर आज तक हम आंतकवाद के खिलाफ लड़ते रहे. सभी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी, लेकिन आंतकवाद का पोषण करने वालों के खिलाफ कभी लड़ाई नहीं लड़ी. हमने जमात-ए-इस्लाम पर लगाम लगाई. उसी तरह हुर्रियत पर शिकंजा कसा. उनके मोहरों को मोदी सरकार ने साफ कर दिया. 1990 के बाद आज कश्मीर में सबसे कम आंतकी घटनाएं होती हैं. पहले आंतकवाद के खिलाफ सेंट्रल एंजेसी लड़ती थी. आज उसके खिलाफ पुलिस लड़ रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 21:01 IST