भगवान हनुमान के आशीर्वाद से साजिश विफल मनीष सिसोदिया बोले- साजिश विफल

Manish Sisodia News: दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले में पूर्व उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया 17 महीने के लंबे अंतराल के बाद जेल से बाहर आए हैं. फिलहाल वह पदयात्रा पर हैं.

भगवान हनुमान के आशीर्वाद से साजिश विफल मनीष सिसोदिया बोले- साजिश विफल
नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को 17 महीने के लंबे अंतराल के बाद जमानत मिली है. सुप्रीम कोर्ट में जमानत की याच‍िका मंजूर होने के बाद दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम जेल से बाहर आए हैं. तिहाड़ जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी की कमान संभाल ली है. दिल्‍ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सिसोदिया अभी से एक्टिव हो गए हैं, ताकि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में फिर से जान फूंकी जा सके. जेल से छूटने के बाद मनीष सिसोदिया लगातार पदयात्रा कर रहे हैं. वह शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज पहुंचे, जहां उन्‍होंने लोगों के साथ सीधा संवाद किया. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली विधानसभा चुनाव तक उन्‍हें जेल में रखने की साजिश रची गई थी, लेकिन भगवान हनुमान के आशीर्वाद से साजिश विफल हो गई. आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को अपने पदयात्रा अभियान के तहत पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और कहा कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद से दिल्ली विधानसभा चुनाव तक उन्हें जेल में रखने की भाजपा की साजिश विफल हो गई. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने किसी भी पार्टी नेता का नाम लिये बिना कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियों ने उनके और केजरीवाल के खिलाफ ऐसे मुकदमे दर्ज किए हैं, जो आतंकवादियों व मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ दर्ज किए जाते हैं. (इनपुट: भाषा) Tags: Delhi Elections, Delhi news, Manish sisodiaFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 23:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed