गोवा से भी छोटा देश सिंगापुर इस मामले में अमेरिका से भी अहम कितना है कारोबार
India-Singapore Business : भारत और सिंगापुर के बीच बड़ी कारोबारी साझेदारियां हैं, जिसका लाभ दोनों देशों की कंपनियां उठाती हैं. भारत में सिंगापुर की सैकड़ों कंपनियां काम कर रही हैं तो सिंगापुर में भारत की भी करीब 10 हजार कंपनियां रजिस्टर हैं.
