अपनी ही थार से गायब हो गया नमन किस गुफा में कैद है परिजन क्या कर रहे इशारा

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक के लापता होने का मामला और भी रहस्यमयी होता जा रहा है. चार दिनों से लापता युवक को लेकर परिजनों ने जो आरोप लगाया है वह चौंकाने वाला है. हालांकि, मुजफ्फरपुर पुलिस ने अभी इस मामले को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. लेकिन, परिजनों ने जो आशंका व्यक्त की है इससे इस केस का रहस्य और भी गहरा गया है. आखिर नमन के युवक किस गुफा में उसके कैद होने की बात का इशारा कर रहे हैं?

अपनी ही थार से गायब हो गया नमन किस गुफा में कैद है परिजन क्या कर रहे इशारा
हाइलाइट्स दोस्त से मिलने निकला व्यवसायी पुत्र नमन कई दिनों से लापता. मुंगेर में मिली युवक की थार, परिजनों को अनहोनी की आशंका. मुजफ्फरपुर पुलिस से लापता नमन की बरामदगी के लिए गुहार. प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से अपने दोस्त से मिलने निकला व्यवसायी पुत्र नमन सिंह कई दिनों से लापता है और उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. हालांकि, गायब युवक की गाड़ी थार मुंगेर में मिली है, लेकिन युवक नहीं मिला है. ऐसे में परिजन परेशान हैं और इन्हें आशंका है कि कहीं नमन की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया गया है. वहीं, मामले में अबतक FIR दर्ज नहीं हो सकी है, जिसको लेकर परिजनों ने एसएसपी से मिलकर युवक को ढूंढने और FIR दर्ज करने की गुहार लगाई है. पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा (रामदयालु) का है, जहां से गोपाल सिंह का पूत्र नमन सिंह, अपने दोस्त विशाल से मिलने के लिए 21 सितंबर को निकला था. लेकिन, कई दिन बाद भी वह वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता होने लगी. इसके बाद परिजन नमन की तालाश में निकले. कई दिनों तक ढूंढने के बाद उसकी गाड़ी थार मुंगेर में मिली, पर नमन का कोई पता नहीं चला. थक हार कर परिजन पूरे मामले का आवेदन लेकर सदर थाना पर पहुंचे लेकिन सदर थाना की पुलिस ने घटनास्थल यहां नहीं होने की बात कहकर आवेदन लेने से मना कर दिया. मुजफ्फरपुर के व्यवसायी पुत्र नमन की बरामदगी के लिए पुलिस की गुहार लगाते परिजन.  इसको लेकर बैनर पोस्टर लेकर परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि मुंगेर जिला के रहने बाला विभूति सिंह ने उनके पुत्र को बुला कर उसकी हत्या कर दी और लाश को गायब कर दिया गया है. अब आरोपी की ऊंची पहुंच होने के कारण मामले को दबाया जा रहा है. घटना को लेकर सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, चूंकि लापता युवक की गाड़ी मुंगेर जिला में मिली है, जिसको लेकर मुंगेर पुलिस से बात की गई है. फिलहाल यहां आवेदन मिलने के बाद वहां ऑनलाइन केस दर्ज कर पड़ताल शुरू की जा चुकी है. इस पूरे मामले को लेकर नमन की मां विद्योत्तमा सिंह ने बताया कि परिजन मुंगेर गए थे और वहां से लौटने के बाद गुरुवार की सुबह प्राथमिकी दर्ज कराने मुजफ्फरपुर सदर थाना गए. लेकिन, मुंगेर में नमन की गाड़ी लावारिस हालत में बरामद होने की स्थिति की बात बताते हुए थाने से कहा गया कि एफआईआर मुंगेर में ही दर्ज होगी. इसको लेकर परिजनों ने सदर थाना परिसर के बाहर हंगामा भी किया तो मामला डीजीपी के पास पहुंचा. दोपहर में नमन के परिजन एसपी राकेश कुमार से भी मिले थे, तब जाकर सदर थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कर मुंगेर पुलिस को भेजा गया. लापता युवक नमन के परिजनों ने मुजफ्फरपुर पुलिस पर मामले की टालने का लगाया आरोप. विद्योतमा सिंह ने आगे बताया कि नमन 21 सितंबर की सुबह 8:00 बजे अपने दोस्त विशाल के बुलाए जाने पर अपनी थार जीप से निकला था. अगले दिन मोबाइल पर बातचीत के दौरान बेटे ने बताया कि बेगूसराय में वह अपने दोस्त विशाल और उसकी मां वीणा देवी, सूरज चौधरी, अभिषेक उर्फ मुंशी और अन्य तीन-चार लोगों के साथ ही है. वहां से नमन को किसी तांत्रिक के पास ले जाया गया था. वीणा देवी को आशंका है कि पूरे घटनाक्रम में बहुत बड़ी साजिश है, क्योंकि बिना देवी की तंत्र-मंत्र में काफी रुचि रहती है. विद्योतमा सिंह ने बताया कि वीणा देवी को तांत्रिक विद्या में काफी रुचि है, इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है. मैं उनके घर पर गई हूं. उनके हाव-भाव को देखकर समझ गई थी कि वीणा देवी को तंत्र-मंत्र में काफी रुचि है. उनके घर पर हवन जब होता रहता है और अघोरियों का भी आना-जाना रहता है. विद्योतमा सिंह ने बताया कि बेटे के लापता होने के बाद मैं भी पंडित और साधु से मिली थी. उन्होंने बताया कि आपके बेटे को किसी तंत्र विद्या की सिद्धि के लिए किसी गुफा में कैद कर रखा गया है और वह सब कुछ भूलता जा रहा है. उस पर तरह-तरह के प्रहार किये जा रहे हैं. मुजफ्फरपुर सिटी एसपी विक्रम सिहाग केस के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए. जानकारी के अनुसार, नमन का दोस्त विशाल रांची के चुटिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उनके पिता रेलवे में ठेकेदार हैं. वे लोग समृद्ध घरों से आते हैं ऐसे में विद्योतमा सिंह फिरौती को लेकर बेटे के अगवा करने की बात से इनकार कर रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि यह अपहरण तंत्र मंत्र के चक्कर में किया गया हो सकता है. विद्योतमा सिंह ने कहा, मुझे आशंका ही नहीं पूरा विश्वास है कि विशाल और उसकी मां वीणा देवी ने सहयोगियों और अज्ञात लोगों के साथ मिलकर बेटे को साजिश के तहत अगवा किया है. परिजनों ने बेगूसराय की वीणा देवी के परिवार पर तांत्रिक क्रिया के लिए नमन के अपहरण का आरोप लगाया है. लापता नमन की मां विद्योत्तमा सिंह ने बताया कि नमन ने पांचवीं तक की पढ़ाई मुजफ्फरपुर से ही की है. इसके बाद रांची से पढ़ाई की रांची से वह फिलहाल बीबीए की पढ़ाई कर रहा है और थर्ड ईयर में है. अभी फर्स्ट आया था और काफी खुश था और वह आगे एमबीए करना चाहता है. नमन की दो बड़ी बहन है. एक बहन तान्या सिंह नेपाल के काठमांडू में डॉक्टर है और दूसरी हैदराबाद में एमबीए कर रही है. रांची में पढ़ाई के दौरान ही विशाल और नमन की दोस्ती हुई थी. विशाल का बेगूसराय में भी मकान है. Tags: Bihar crime news, Bihar News, Kidnapping Case, Muzaffarpur hindi news, Muzaffarpur ka news, Muzaffarpur newsFIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 12:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed