नीतीश का मौन तेजस्वी के तेवर और कांग्रेस का मूडदिल्ली चुनाव नतीजों पर नजर!
Delhi Chunav Result 2025: दिल्ली किसकी होगी? इस सवाल का जवाब सबके सामने थोड़ी देर में आ जाएगा. लेकिन, इसके परिणाम का प्रभाव आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की राजनीति पर किस तरह से पड़ेगा, इसको लेकर सियासी गलियारों में मंथन है. वहीं, दिल्ली के नतीजों का असर बिहार की राजनीति पर भी देखने को मिलेगा, इसको लेकर भी चर्चा हो रही है.
![नीतीश का मौन तेजस्वी के तेवर और कांग्रेस का मूडदिल्ली चुनाव नतीजों पर नजर!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bihar-Politics3-2025-02-76cde5517ca18b1599b0146f253c476a-3x2.jpg)