गुजरात के बाद केरल में उड़ा सी-प्लेन कितने रुपये है इसकी लागत
गुजरात के बाद केरल में उड़ा सी-प्लेन कितने रुपये है इसकी लागत
Sea-Plane Cost : गुजरात के बाद अब केरल में भी सी-प्लेन की सवारी शुरू की गई है. कोच्चि से मुन्नार तक पर्यटकों को ले जाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा. कनाडा से आए इस सी-प्लेन की लागत करीब 60 करोड़ रुपये बताई जाती है.
नई दिल्ली. भारत और कनाडा में चल रहे विवादों के बीच देश में ऐसा तोहफा आया है, जिससे पर्यटन उद्योग को नया जोश मिलेगा. कनाडा की कंपनी डी हैवीलैंड कनाडा (De Havilland Canada) ने भारत को सी-प्लेन की आपूर्ति शुरू कर दी है. केरल की राजधानी कोच्चि में इसका ट्रायल भी सफलतापूर्वक कर लिया गया है. अब इसे केरल के बैकवॉटर से मुन्नार तक उड़ाया जाएगा. सी-प्लेन के जरिये केरल में पर्यटन और बढ़ने का अनुमान है. केरल के बाद गुजरात में भी दोबारा सी-प्लेन की सेवाएं शुरू की जाएंगी.
कोच्चि स्थित झील से रविवार को सी-प्लेन ने मुन्नार तक करीब 30 मिनट की उड़ान भरी. इस दौरान केरल सरकार के कई राजनेता भी मौजूद रहे. इसका मकसद प्रमुख पर्यटन स्थलों तक उड़ान भरने के साथ केरल के चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ना भी है. इसके अलावा सी-प्लेन का इस्तेमाल इमरजेंसी की हालत में मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने या मरीजों को अस्पताल तक ले जाने में भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें – सिंगापुर एयरलाइंस का बड़ा फैसला, विस्तारा से मर्जर के बाद Air India में करेगी ₹3,195 करोड़ निवेश
क्या है इस प्लेन की खासियत
केरल में पर्यटन सेवाओं के लिए इस्तेमाल होने वाले सी-प्लेन की क्षमता 9 से 30 यात्रियों की होगी. इसकी बोर्डिंग वॉटरड्रोम्स से की जाएगी, जो कोच्चि की लेक में खासतौर से बनाया गया है. खास बात ये है कि सी-प्लेन के सफर को किफायती बनाने के लिए सरकार ने सब्सिडी देने का भी ऐलान किया है. सी-प्लेन के ट्रायल को कनाडा के पायल डेनियल मोंटगोमरी और रोजर ब्रिंजर ने पूरा किया है.
गुजरात-लक्षद्वीप में शुरू होगा सी-प्लेन
गुजरात में 4 साल पहले ही सी-प्लेन की सेवा शुरू की जा चुकी है, लेकिन किसी कारणवश इसे बंद करना पड़ा. अब कनाडा से सी-प्लेन मंगाकर यहां वापस सेवाएं शुरू की जाएंगी. इसके अलावा लक्षद्वीप में भी सी-प्लेन की सेवाएं शुरू करने की तैयारी है. गुजरात में चार साल पहले साबरमती रिवर फ्रंट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक सी-प्लेन की सुवधिा मुहैया कराई जा रही थी. अब कनाडा से DHC-6 Twin मॉडल के सी-प्लेन मंगाकर इसे वापस शुरू किया जाएगा.
कितने का आता है सी-प्लेन
कनाडा की कंपनी से मंगाए गए सी-प्लेन की लागत करीब 60 करोड़ रुपये बैठती है. कोच्चि में जिस सी-प्लेन का ट्रायल किया गया है, उसकी कीमत 60 करोड़ रुपये के आसपास है, जबकि गुजरात और लक्षद्वीप के लिए मंगाए जाने वाले सी-प्लेन की लागत भी करीब 65 करोड़ रुपये बताई जाती है. इस लिहाज से देखा जाए तो गुजरात में इस्तेमाल होने वाला सी-प्लेन ज्यादा महंगा है. चार साल पहले जिस सी-प्लेन को मंगाया गया था, उसकी लागत करीब 30 से 35 करोड़ रुपये थी.
Tags: Business news, Free Tourism, Tourism businessFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 14:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed