लंबी जद्दोजहद के बाद मिली विदेश में नौकरी मं‍जिल पर कदम रखते ही खुला गया राज

सलाउद्दीन ने जैसे ही बाकू एयरपोर्ट पर कदम रखा, उसका सामना उसके पुराने अतीत से हो गया, जिसके बाद उसे वहां से अगली फ्लाइट से डिपोर्ट कर दिया गया. वहीं, दिल्‍ली में पूछताछ शुरू होते ही सलाउद्दीन के तमाम राजों से एक एक कर पर्दा उठना शुरू हो गया. क्‍या है यह पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे... 

लंबी जद्दोजहद के बाद मिली विदेश में नौकरी मं‍जिल पर कदम रखते ही खुला गया राज
IGI Airport Police: दरवाजे पर दस्‍तक के साथ आई आवाज को सुनते ही सलाउद्दीन के चेहरे पर खुशी दौड़ गई थी. दरअसल, दरवाजे पर खड़े इस शख्‍स के हाथ में एक ऐसी चीज थी, जो सलाउद्दीन के सालों पुराने सपने को सच करने वाली थी. सलाउद्दीन की वर्षों पुरानी चाहत थी कि वह विदेश जाए और डॉलर्स में कमाई कर अपने जीवन के सभी अरमानों को पूरा करे. एक लंबी जद्दोजहद के बाद सलाउद्दीन को न केवल विदेश में नौकरी मिल गई थी, बल्कि अब उसे अपना सपना भी पूरा होता दिख रहा था.  देखते ही देखते, वह तारीख भी आ गई, जब उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर में रहने वाले सलाउद्दीन को दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से अज़रबैजान के बाकू शहर के लिए रवाना होना था. 3 मार्च 2024 को सलाउद्दीन आईजीआई एयरपोर्ट से बाकू के लिए रवाना हो गया. लेकिन, बाकू पहुंचते ही उसका सामना उसके अतीत से हो गया. जिसके चलते, उसे बाकू एयरपोर्ट से बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और उसे अगली ही फ्लाइट से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए बैरंग वापस कर दिया गया.  यह भी पढ़ें: करनाल में चलाता था छोटा सा सैलून, इटली जाने के लिए किया था यह खेल, 10 साल बाद किस्‍मत में मारी फिर गुलाटी, और फिर… हरियाणा के करनाल में छोटा सा सैलून चलाने वाला यह शख्‍स अचानक इटली पहुंच गया और दस सालों तक मनचाही जिंदगी जीता रहा. दस साल बात किस्‍मत ने अचानक ऐसी पलटी मारी कि सब कुछ सही होने के बावजूद वह सलाखों के पीछे पहुंच गया. क्‍या था यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. कबूलनामें ने एक-एक कर तमाम बातों से हटाना पर्दा वहीं, दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचने के साथ ही इमीग्रेशन ब्‍यूरो के अधिकारियों ने दस्‍तावेजों में लिखी इबारत के हिसाब से सलाउद्दीन को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं एयरपोर्ट पुलिस ने सलाउद्दीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और पासपोर्ट एक्‍ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद, सलाउद्दीन के कबूलनामें ने एक-एक कर तमाम बातों से पर्दा हटाना शुरू कर दिया. इस कबूलनामें एक नया नाम आया और वह नाम था नसीम का.  यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर हुई पुरानी ‘गुस्‍ताखी’ से मुलाकात, 10 साल बाद एक बार फिर बदले हालात, साहब का छूटा पसीना और मिली हावालात… इटली के रोम शहर से दस साल बाद दिल्‍ली पहुंचे एक शख्‍स ने जैसे ही एयरपोर्ट पर अपना कदम रखा, करीब एक दशक पुरानी गुस्‍ताखी उसके सामने आ खड़ी हुई. इस मामले में विलायत से इस शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. आखिर क्‍या थी सलाउद्दीन के डिपोर्ट और गिरफ्तारी की वजह? आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्‍त उषा रंगनानी के अनुसार, बाकू एयरपोर्ट पर स्‍टेट इमीग्रेशन सर्विस ने पाया कि सलाउद्दीन का पासपोर्ट टैंपर है. उसके पासपोर्ट से पेज संख्‍या 17 और 18 नदारत थे. इसी आधार पर उसे अज़रबैजान के बाकू शहर से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया गया था. चूंकि, पासपोर्ट के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ गैरकानूनी अपराध है, लिहाजा सलाउद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. जिसमें पता चला कि पासपोर्ट से यह छेड़छाड़ नसीम ने की थी.  यह भी पढ़ें: देश की सबसे आलीशान ‘इमारतों’ में होगी गिनती, निर्माण में खर्च होंगे करीब ₹1000 करोड़, जानें किस शहर को मिलेगी यह सौगात… करीब 1000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रही इस इमारत को देश के एक प्रमुख मंदिर का स्‍वरूप दिया जा रहा है. योजना के अनुसार इस भव्‍य इमारत को अगले 36 महीनों में बनकर तैयार हो जाना चाहिए. इस इमारत के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें. 60 दिनों की जद्दोजहद के बाद हाथ में आया आरोपी एजेंट नसीम आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्‍त उषा रंगनानी के अनुसार, नसीम की गिरफ्तारी के लिए इंस्‍पेक्‍टर राज कुमार नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें महिला सब इंस्‍पेक्‍टर और हेड कॉन्‍स्‍टेबल विनोद भी शामिल थे. वहीं, सलाउद्दीन की गिरफ्त की बात पता चलते ही सलीम अंडरग्राउंड हो गया. कई बाद दबिश देने के बावजूद वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा. वहीं, इलेक्‍ट्रॉनिक इंटेलीजेंस के जरिए पुलिस को पता चला कि सलीम बिजनौर के भवानीपुर गिरजावाला गांव में छिपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. . Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Bijnor news, Business news in hindi, Crime News, Delhi airport, Delhi police, IGI airportFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 14:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed