भारत में 5 लाख नौकरियां देगी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी तैयार कर लें रिज्‍यूमे

Apple Hiring : मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ऐपल भारत में नौकरियों का पिटारा खोलने वाली है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि अगले 3 साल में यह कंपनी 5 लाख नौकरियां देगी. साथ ही भारत में अपना बिजनेस भी बढ़ा रही है, जो 4 गुना तक ले जाने की तैयारी है.

भारत में 5 लाख नौकरियां देगी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी तैयार कर लें रिज्‍यूमे
हाइलाइट्स ऐपल अपना कारोबार चीन से समेटकर भारत ला रही है. ऐपल ने भारत में 5 लाख नौकरियां देने की बात कही है. अभी ऐपल के साथ करीब 1.5 लाख लोग काम करते हैं. नई दिल्‍ली. आना वाला समय नौकरी के लिहाज से काफी बेहतर होने वाला है. दुनिया की दिग्‍गज टेक कंपनी ऐपल (Apple) ने भारत में लाखों नौकरियां देने का ऐलान किया है. यह खुलासा सरकार की ओर से जारी एक रिपोर्ट में किया गया है. इसमें कहा गया है कि मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ऐपल अपना कारोबार चीन से समेटकर भारत ला रही है और यहां बिजनेस को विस्‍तार देने पर फोकस कर रही है. इस कड़ी में कंपनी अपने प्रोडक्‍शन को भी 4 गुना करने की योजना बना चुकी है. आईफोन जैसा प्रीमियम मोबाइल बनाने वाली कंपनी ऐपल ने भारत में 5 लाख नौकरियां देने की बात कही है. कंपनी का कहना है कि अगले 3 साल में भारत में अपने बिजनेस का विस्‍तार करने पर जोर रहेगा. इसके लिए अपने वेंडर के जरिये लाखों भर्तियां भी करेगी. अभी ऐपल के वेंडर्स और सप्‍लायर्स के साथ करीब 1.5 लाख लोग काम करते हैं. ऐपल ने जब से टाटा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के साथ हाथ मिलाया है, यह बड़ी संख्‍या में जॉब पैदा करने वाली कंपनी बन गई है. ये भी पढ़ें – जीएसटी कलेक्‍शन देख पाकिस्‍तानी पीएम की फट गईं आंखें, बोले- एक चीज मिले तो भारत को पीछे छोड़ देंगे 40 अरब डॉलर होगा उत्‍पादन एक वरिष्‍ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि ऐपल देश में हायरिंग बढ़ा रही है. कंपनी देश में अपने बिजनेस का विस्‍तार कर रही है. उसका लक्ष्‍य है क‍ि 4 से 5 साल में कंपनी का उत्‍पादन 4 गुना बढ़कर करीब 40 अरब डॉलर (3.25 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंचाने का है. कंपनी ने बैंगलोर में भी हाल में ही एक ऑफिस खोला है, जिसमें 1200 कर्मचारी काम करते हैं. भारत में पहली बार टॉप पर एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साल 2023 में ऐपल पहली बार कमाई के मामले में भारतीय बाजार में टॉप पर पहुंच गई है. कंपनी का दावा है कि उसने पहली बार 1 करोड़ मोबाइल बेचे और किसी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्‍यादा कमाई का भी रिकॉर्ड बना. भारत से आईफोन के निर्यात में भी तेजी आ रही है. 2022-23 में जहां 6.27 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था, वहीं 2023-24 में यह बढ़कर 12.1 अरब डॉलर पहुंच गया है, जो करीब दोगुना उछाल है. टाटा से मिलाया हाथ ऐपल ने भारत में अपनी मैन्‍युफैक्‍चरिंग को मजबूत करने के लिए टाटा से हाथ मिलाया है. कंपनी ने चीन से कारोबार को समेटकर भारत लाना भी शुरू कर दिया है. जाहिर है कि आने वाले साल में ऐपल की ज्‍यादातर मैन्‍युफैक्‍चरिंग भारत में ही होगी और निर्यात के जरिये दुनियाभर में प्रोडक्‍ट भेजा जाएगा. इसके लिए हायरिंग भी तेज होगी और 5 लाख लोगों की भर्तियां की जाएंगी. Tags: Apple, Apple Latest Phone, Business news in hindi, IphoneFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 19:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed