क्रिप्टोक्वीन पर 42 करोड़ का इनाम! 3 साल में लगाया 33000 करोड़ का चूना
क्रिप्टोक्वीन पर 42 करोड़ का इनाम! 3 साल में लगाया 33000 करोड़ का चूना
Biggest Fraud : मासूम सी दिखने वाली एक महिला ने दुनिया का सबसे बड़ा फ्रॉड कर डाला. लोगों को निवेश और रिटर्न का लालच देकर इस महिला ने सिर्फ 3 साल में ही 33 हजार करोड़ रुपये का चूना लगा डाला. अब अमेरिकी पुलिस ने 42 करोड़ का इनाम रखा है.
हाइलाइट्स रूजा और उसके सहयोगी सब्सटियन कार्ल ग्रीनवुड ने साल 2014 क्रिप्टोकरेंसी शुरू की. इसके लिए अपना प्राइवेट एक्सचेंज बनाया, जिसमें सिर्फ पैसे डालने का विकल्प मिलता था. 3 साल के भीतर रूजा ने 33 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया, अब 42 करोड़ का इनाम.
नई दिल्ली. मासूम सी दिखने वाली यह महिला इतनी शातिर है कि इसने दुनिया के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले देश अमेरिका में लाखों लोगों को हजारों करोड़ का चूना लगा दिया. एफबीआई इसे 3 साल से खोज रही है और 42 करोड़ रुपये का इनाम रखा है. बुल्गारिया मूल की जर्मन महिला रूजा इग्नातोवा लंबे समय तक अमेरिका में रही और निवेश के नाम पर लाखों लोगों को बेवकूफ बनाया. इस महिला के शातिर दिमाग की चाल को आप ऐसे समझ सकते हैं कि इसने सिर्फ 3 साल में ही 33 हजार करोड़ रुपये की चपत लगा दी. अब अमेरिकी पुलिस इसे मनीलांड्रिंग और फर्जीवाड़े के आरोप में खोज रही है.
एफबीआई के मुताबिक, रूजा और उसके सहयोगी सब्सटियन कार्ल ग्रीनवुड ने साल 2014 में अमेरिका के सोफिया में वनक्वाइन (OneCoin) नाम से एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज खोला. महिला ने इस क्रिप्टो का प्रचार एक क्रांतिकारी निवेश विकल्प के रूप में किया. साल 2017 तक उसकी स्कीम से लाखों लोग जुड़ गए और करीब 33 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर डाला. बाद में पता चला कि यह पोंजी स्कीम थी और महिला ने दुनियाभर के लाखों निवेशकों के साथ फ्रॉड किया है.
ये भी पढ़ें – 2 रुपये वाला शेयर 2000 तक पहुंचा, ये हैं कोरोना काल के असली मल्टीबैगर शेयर, 4 साल में 50 गुना तक किया पैसा
जमकर बेचा नकली क्रिप्टो
वनक्वाइन ने दुनियाभर के निवेशकों को नकली क्रिप्टोकरेंसी की जमकर बिक्री की. इस करेंसी के पास कोई भी ब्लॉकचेन या अन्य तकनीकी सहयोग नहीं था. निवेशकों को मिसलीड करके इसमें निवेश के लिए उकसाया गया और जब तक उन्हें भनक लगती, पता चला कि सारा फंड स्कीम चलाने वालों ने हजम कर लिया है.
खुद का प्राइवेट एक्सचेंज बनाया
इग्नातोवा और उसके सहयोगी ग्रीनवुड ने लोगों को वेबकूफ बनाने के लिए Xcoinx.com नाम से खुद का प्राइवेट एक्सचेंज बनाया. यह एक्सचेंज इस तरह से डिजाइन किया गया था कि इसमें निवेश करने वालों को अपना पैसा निकालने का विकल्प जल्दी नहीं मिलता था. निवेशकों को अपने कुल निवेश का सिर्फ मामूली हिस्सा ही बेचने की अनुमति मिलती थी. जैसे ही कोई निवेशक बड़ा अमाउंट सेल करना चाहता तो स्क्रीन पर ‘अंडर मेंटेनेंस’ लिखकर आ जाता.
चेहरा बदलकर गायब
यह घटना अक्टूबर, 2017 की है जब इग्नातोवा सोफिया को छोड़कर एथेंस चली गई और उसके बाद कभी नजर नहीं आई. एफबीआई ने उसका नाम टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में भी शामिल किया और 41 करोड़ का भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया, लेकिन अभी तक कोई अता-पता नहीं है. माना जा रहा है कि इग्नातोवा ने प्लास्टिक सर्जरी कराके अपना हुलिया बदल लिया है.
खोज रही दो देशों की पुलिस
अमेरिका ने वनक्वाइन को दुनिया का सबसे बड़ी फ्रॉड स्कीम घोषित किया और इसे बंद कर दिया. आज इग्नातोवा को अमेरिका और जर्मनी की पुलिस खोज रही है. हालांकि, उसका सहयोगी ग्रीनवुड 2018 में थाईलैंड में गिरफ्तार हो गया और उसे 20 साल की जेल हुई. साथ ही 30 करोड़ डॉलर लौटाने का आदेश भी दिया है. इग्नातोवा का भाई कॉन्सेंटीन इग्नातोवा भी मार्च, 2019 में गिरफ्तार हो चुका है. उसे 34 महीने की जेल हो चुकी है.
हो चुकी है हत्या!
हालिया जांच में पता चला है कि बुल्गेरियन माफिया टाकी ने इग्नातोवा की हत्या कर दी है. हालांकि, यह इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है. एफबीआई फिलहाल लोगों से इग्नातोवा की खबर देने की अपील कर रही है और इसके लिए बाकायदा मोटा इनाम भी रखा गया है. बुल्गेरिया की सरकार ने उसकी 1 करोड़ यूरो यानी करीब 100 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त करने को मंजूरी भी दे दी है.
Tags: Business news, Cryptocurrency, Cyber Fraud, Online fraudFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 16:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed