हाय गर्मी! लोगों ने इतना खरीदा एसी कि हवाई जहाज से मंगाना पड़ रहा सामान
हाय गर्मी! लोगों ने इतना खरीदा एसी कि हवाई जहाज से मंगाना पड़ रहा सामान
AC Demand : आसमान का पारा 50 पार पहुंच गया है और नीचे एसी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. इस डिमांड ने एसी की कीमतें 8 फीसदी बढ़ा दी हैं. आलम ये है कि एसी के कलपुर्जों की डिमांड पूरी करेन के लिए हवाई जहाज से विदेश से मंगाने पड़ रहे हैं.
हाइलाइट्स कम्प्रेसर, क्रॉस फ्लो पंखे/मोटर और पीसीबी सर्किट जैसे कलपुर्जे विदेशों से मंंगा रहे. डिमांड को जल्दी पूरा करने के लिए हवाई जहाज से सामाना मंगाना पड़ रहा है. जलमार्ग से सामान मंगाने से काफी समय लगता है, हालांकि इसकी लागत कम है.
नई दिल्ली. देश में पड़ रही भीषण गर्मी ने एसी की मांग को डेढ़ गुना बढ़ा दिया है. आलम ये है कि कंपनियां अब डिमांड ही पूरी नहीं कर पा रहीं और हवाई जहाज से दूसरे देशों से सामान मंगाना पड़ रहा है. इस साल रिकॉर्ड गर्मी के कारण एयर-कंडीशनर (एसी) की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. ऐसे में एसी विनिर्माता कम्प्रेसर, क्रॉस फ्लो पंखे/मोटर और पीसीबी सर्किट जैसे कलपुर्जे विदेशों से हवाई मार्ग से मंगवा रहे हैं, ताकि मांग में आई तेजी को पूरा किया जा सके. उद्योग जगत से जुड़े दिग्गजों ने यह बात कही है.
कंपनियां अपनी उत्पादन और आपूर्ति शृंखला को बरकरार रखने के लिए चीन, ताइवान, थाइलैंड, मलेशिया और जापान जैसे देशों के वैश्विक आपूर्तिकर्ताओं से कलपुर्जों को आपातकालीन स्थिति में हवाई मार्ग से मंगा रही हैं, क्योंकि पारंपरिक समुद्री मार्ग से आपूर्ति में अधिक समय लगता है. कुछ कंपनियों ने तांबे और एल्युमीनियम जैसी धातुओं की कीमतों में चार-पांच प्रतिशत तक की वृद्धि की है, जिससे कीमतों में वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें – कमाई के किंग निकले कोहली, बने 2023 के सबसे महंगे सेलिब्रिटी, 10वें से सीधे दूसरे पायदान पर पहुंचे शाहरुख
इंस्टालेशन का बढ़ गया समय
कुछ कंपनियों ने कहा कि एसी खरीदने के बाद भी कई स्थानों पर इसे इंस्टॉल करने में एक सप्ताह या उससे अधिक समय लग रहा है, क्योंकि मौजूदा सेवा नेटवर्क नए कनेक्शन या सेवा अनुरोधों को संभालने में असमर्थ है. डायकिन एयरकंडिशनिंग इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) कंवलजीत जावा ने कहा कि पिछले तीन महीनों में घरेलू एसी उद्योग में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, जो उम्मीद से कहीं अधिक है.
देश में अभी नहीं है पर्याप्त उत्पादन
एसी कंपनियों ने कहा कि उद्योग के पास फिलहाल उस तरह के कलपुर्जों का सहयोग नहीं है, क्योंकि देश में अभी पर्याप्त उत्पादन नहीं हो पा रहा है. ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी त्यागराजन ने कहा कि उद्योग 25-30 प्रतिशत तक की वृद्धि के लिए तैयार है और किसी ने भी मांग में 70-80 प्रतिशत वृद्धि की योजना नहीं बनाई थी. भीषण गर्मी ने मांग को इस लेवल पर पहुंचा दिया है कि आपूर्ति पूरी करना संभव नहीं हो पा रहा.
8 फीसदी महंगा हुआ एसी
पारा बढ़ने के साथ ही एसी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बीते 2 सप्ताह के भीतर ही एसी की कीमतों में 8 फीसदी तक वृद्धि देखी जा रही है. इसका बड़ा कारण डिमांड के साथ-साथ विदेश से कजपुर्जे मंगाने में आने वाली लागत है. हालांकि, कंपनियों ने इसका बोझ सीधे ग्राहकों पर ही डाल दिया है.
Tags: Air Conditioner, Business news, Heat Wave, Summer vacationFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 17:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed