जमीन के नीचे एक ट्रक खजाना बाबा ने खुदाई के लिए एसडीएम को लिखा लेटर बोला

Sambhal Latest News: उत्तर प्रदेश के संभल से आश्चर्यचकित करने वाली खबर है. यहां एक बाबा ने जमीन के नीचे एक ट्रक खजाना होने का दावा किया है. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने एसडीएम को लेटर लिखकर खुदाई तक की मांग कर डाली. विस्तार से पढ़िए पूरी खबर...

जमीन के नीचे एक ट्रक खजाना बाबा ने खुदाई के लिए एसडीएम को लिखा लेटर बोला
संभलः संभल से एक बाबा ने हैरान करने वाला दावा किया है. बाबा का कहना है कि यहां जमीन के नीचे अकूत खजाना है. यह इतना है कि एक ट्रक भर जाए. इतना ही नहीं बल्कि बाबा ने इस जमीन की खुदाई के लिए इलाके के एसडीएम तक को लेटर लिख डाला. बाबा की इस बात को सुनकर हरकोई हैरान है. हालांकि सरकारी अधिकारी इस पर प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं. संभल में एक बाबा ने जमीन के नीचे अकूत खजाना होने का दावा किया है. जमीन खुदवाने के लिए संत ने एसडीएम को एक पत्र भी दिया है. संत ने करीब एक ट्रक खजाना होने का दावा किया है. स्थानीय प्रशासन खुद को इस मामले से अलग रखे हुए है. इस मसले पर अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हैं. पूरा मामला गुन्नौर थाना इलाके के गांव बाघऊ खेड़ेश्वर मंदिर इलाके का है. यह भी पढ़ेंः जन्मकुंडली नहीं मेडिकल रिपोर्ट देखकर होगी शादी, गुण मिलने पर नहीं करने की सलाह, जानें क्या है माजरा मंदिर में रहने वाले संत धर्मदास का दावा है कि यहां जमीन में एक ट्रक खजाना है. स्वप्न में उन्होंने खजाना देखा है. खजाने की खुदाई के लिए संत ने मौके पर हवन आदि सभी कर्मकांड पूरे करने कर लेने की बात कही है. इसके साथ ही स्थानीय एसडीएम को पत्र देकर खजाना खुदवाने की मांग की है. संत का ये भी दावा है कि उन्होंने दिल्ली से मशीन मंगवाकर जमीन की जांच कराई है. जिसमें खजाना होने की पुष्टि हुई है. हालांकि, बाबा ने जिस व्यक्ति से जांच कराने की बात कही है. उसने न्यूज 18 से खुद को पुराने सिक्कों का व्यापारी बताया है. उसने किसी भी तरह के खजाने की जांच से इनकार किया है. इसके बाबजूद बाबा जमीन में खजाना होने के अपने दावे पर कायम है. इस ग्राम सभा क्षेत्र के प्रधान के पति रोहित यादव ने खजाने की जानकारी से इनकार किया है. हालांकि उनका कहना है कि बड़े-बूढ़े कंकड़ पत्थर निकलने की बात पहले से कहते आए हैं, लेकिन अभी तक किसी ने खजाना देखा नहीं है बगैर देखे वे कुछ नहीं कह सकते. Tags: Sambhal News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 17:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed