प्लीज मेरी शादी करवा दो आशा वर्कर को आधी रात फोनकर डिप्टी CMO लगा रहे गुहार
प्लीज मेरी शादी करवा दो आशा वर्कर को आधी रात फोनकर डिप्टी CMO लगा रहे गुहार
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में एक डिप्टी सीएमओ पर इन दिनों शादी करने का बुखार चढ़ा है. आरोप है कि डिप्टी सीएमओ साहब आधी रात को एक आशा वर्कर को फ़ोन कर उससे शादी करवाने का दबाव डाल रहे हैं.
हाइलाइट्स लखीमपुर खीरी जिले में एक डिप्टी सीएमओ अपनी शादी को लेकर परेशान हैं आलम यह है कि वे एक आशा वर्कर को आधी रात फोन कर रहे हैं
लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक डिप्टी सीएमओ अपनी शादी को लेकर परेशान हैं. आलम यह है कि वे एक आशा वर्कर को आधी रात फोन कर रहे हैं और उससे शादी करवाने का दबाव बना रहे हैं. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता के पति का कहना है कि डिप्टी सीएमओ लाल जी पासी की शिकायत सीएमओ से की गई , लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. जिसके बाद मजबूर होकर डीएम से शिकायत करनी पड़ी. मामला सामने आने के बाद जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, सोमवार को सीएचसी रमियाबेहड़ में कार्यरत आशा कमरजहां डीएम के पास शिकायती पत्र लेकर पहुंची और बोलीं, “डिप्टी सीएमओ लालजी पासी मुझ पर जबरन शादी कराने का दबाव बनाते हैं, इससे मैं काफी परेशान हो चुकी हूं. सीएमओ से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वह देर रात मुझे फोन करते हैं.” यह बात सुनकर डीएम समेत अन्य अधिकारी सभी आवक रह गए. जिसके बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.
सीएमओ ने कही ये बात
वहीं वहीं सीएमओ डॉक्टर संतोष गुप्ता का कहना है कि आशा वर्कर शिकायत लेकर आई थी. उन्होंने जो रिकॉर्डिंग हमें सुनाई है, उसमें न तो डिप्टी सीएमओ की आवाज लग रही है न ही उनका नंबर. हालांकि, पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी. उधर पीड़िता आशा वर्कर का कहना है कि डिप्टी सीएमओ लालजी पासी ने 29 अगस्त रात करीब 10 बजे और 30 अगस्त को दिन में 12 बजे विभिन्न मोबाइल नंबरों से उसको कॉल कर जबरन शादी कराने का दबाव बनाने लगे. उसका आरोप है कि ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हैं.
Tags: Lakhimpur Kheri News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 09:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed