JEE में नंबर 1 रैंक IIT Bombay से किया BTech अब कर रहे हैं ये काम 

IIT JEE Success Story: आईआईटी से पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन और एडवांस्ड की परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है. बिना इसे पास किए यहां से पढ़ाई करना संभव नहीं है. लेकिन आज एक ऐसे लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस परीक्षा को पास करने के साथ ही इसमें टॉपर भी रहे हैं.

JEE में नंबर 1 रैंक IIT Bombay से किया BTech अब कर रहे हैं ये काम 
IIT JEE Success Story: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले बच्चों की पहली पसंद आईआईटी होती है. इसके लिए सबसे पहले जेईई मेन और एडवांस्ड की परीक्षा को पास करना होता है. यह परीक्षा आईआईटी में जाने का एक एंट्री गेट है. बिना इस गेट को पार किए आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना पूरा नहीं कर सकते हैं. इसके लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है. इसके बावजूद बहुत ही काम लोग इसे पास करने में सफल हो पाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे लड़के के बारे में बता रहे हैं, जो जेईई की परीक्षा का पास करने के साथ ही इसमें टॉप 1 रैंक हासिल की हैं. इनका नाम अनुमुला जीतेंद्र रेड्डी (Anumula Jithendar Reddy) है. जेईई में हासिल की 1 रैंक अनुमुला जीतेंद्र रेड्डी (Anumula Jithendar Reddy) आईआईटी जेईई 2010 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की हैं. वह आंध्र प्रदेश के वारंगल जिले से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग सेंट गेब्रियल हाई स्कूल से पूरी की है. अनुमुला के पिता ए रामचंदर रेड्डी एनआईटी के प्रोफेसर हैं और उनकी मां टी शोभा एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. एजुकेशन उनके परिवार से उन्हें मिलता आ रहा है. बचपन से ही वह प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में ध्यान केंद्रित करते थे और उनमें दिलचस्पी भी रखते थे. इसलिए जेईई की परीक्षा में उन्हें शामिल होना एक स्वाभाविक विकल्प था. IIT Bombay से किया बीटेक जेईई एडवांस्ड 2010 की परीक्षा में टॉपर अनुमुला जीतेंद्र रेड्डी (Anumula Jithendar Reddy) ने आईआईटी बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की पढ़ाई पूरी की हैं. उन्हें फिजिक्स पढ़ने का जुनून था और वे फिजिक्स में रिचर्स करना चाहते थे. उन्होंने कैलिफोर्निया में कैलटेक एसयूआरफ्रेंड्स में कुछ समय काम करने से पहले क्यूईए एडुवेंचर्स में इंटर्नशिप की. इसके बाद उन्होंने ईटीएच ज्यूरिख (2015-17) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की. ज्यूरिख विश्वविद्यालय से कर रहे पीएचडी इसके बाद ​​अनुमुला जीतेंद्र रेड्डी (Anumula Jithendar Reddy) ने ज्यूरिख विश्वविद्यालय और ईटीएच ज्यूरिख के न्यूरोइंफॉर्मेटिक्स संस्थान (INI) के अनुसार वह फिलहाल पीएचडी कर रहे हैं. इस दौरान उनके कई रिसर्च पेपर भी पब्लिश हो चुकी है. ये भी पढ़ें… टेरिटोरियल आर्मी में नौकरी पाने का शानदार मौका, नहीं देनी है लिखित परीक्षा, 217000 पाएं सैलरी  Tags: Iit, IIT Bombay, JEE Exam, Jee main, Success StoryFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 14:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed