गोरखपुर में नए पिकनिक स्पॉट कुछ खास जगहों को इस तरह डेवलप करने का प्लान
गोरखपुर में नए पिकनिक स्पॉट कुछ खास जगहों को इस तरह डेवलप करने का प्लान
GDA के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने लोकल 18 को बताया कि GDA की विभिन्न संपत्तियों के सफल संचालन के लिए कुछ निजी फर्मों से आवेदन मांगे गए हैं. इन जगहों को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए कुछ सुझाव जीडीए से दिए गए हैं, तो कुछ प्लान फर्म भी दे सकती है.
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में विकास प्राधिकरण (GDA) की ओर से शहर में कुछ टूरिस्ट स्पॉट को बढ़ाने की कवायद की जा रही है. जल्द शहर के टूरिस्ट स्पॉट में नई चीजों को भी शामिल किया जाएगा, जहां पर लोग जाएंगे, घूमेंगे-फिरेंगे और पिकनिक स्पॉट के रूप में उन जगहों पर इंजॉय करेंगे. जीडीए द्वारा बनाए गए योगीराज बाबा गंभीर नाथ, मुक्ति काशी मंच जैसी जगह निजी कार्यक्रम के बाद बिल्कुल खाली रहती हैं. ऐसे में इन जगहों को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए जीडीए ने फर्म को आवेदन आमंत्रित किया है ताकि इन जगहों को भी पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा सके. ये स्थान निजी कार्यक्रम के बाद बिल्कुल खाली रहते हैं लेकिन अब इन जगहों को ऐसे विकसित किया जाएगा, जहां पर कार्यक्रम के बाद भी लोगों का आना-जाना लगा रहे.
GDA अपनी उन संपत्तियों को वीरान होने से बचाने के लिए उसे पिकनिक स्पॉट के रूप में तैयार करेगी. इन जगहों पर रेस्टोरेंट से लेकर फूड जोन और किसान बाजार जैसी चीजों को विकसित किया जाएगा. GDA के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने लोकल 18 को बताया कि कई फर्मों से आवेदन आमंत्रित किया गया है. आवेदन करने वाली फर्मों के साथ इन जगहों पर खोले जाने वाली सुविधाओं के ऊपर चर्चा की जाएगी. किशन सिंह बताते हैं कि योगीराज बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह के परिषद का क्षेत्रफल 14 हजार वर्ग मीटर है. यहां फर्स्ट फ्लोर पर इनडोर स्पोर्ट्स क्लब विकसित करने का सुझाव दिया गया है. इसके साथ यहां रेस्टोरेंट भी खोला जा सकेगा ताकि लोगों का आना-जाना लगा रहेगा. फिर यह जगह पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित होगी.
फूड जोन विकसित करने की तैयारी
GDA के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने लोकल 18 को बताया कि GDA की विभिन्न संपत्तियों के सफल संचालन के लिए कुछ निजी फर्मों से आवेदन मांगे गए हैं. इन जगहों को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए कुछ सुझाव जीडीए से दिए गए हैं, तो कुछ प्लान फर्म भी दे सकती है. फर्म को संचालन का पूरा विवरण GDA को देना होगा. वहीं GDA की ओर से गोलघर स्थित ‘इंदिरा बाल विहार’ पर 2000 वर्ग मीटर में वाणिज्य एवं फूड जोन विकसित करने का सुझाव दिया गया है. इसके साथ ही जल्द GDA शहर के कुछ जगहों को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित कर शहरवासियों को तोहफा देगा.
Tags: Gorakhpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 12:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed