अजमेर में रेलवे ट्रैक पर मिला संदिग्ध कार्टन रोकनी पड़ी दादर सुपरफास्ट ट्रेन
अजमेर में रेलवे ट्रैक पर मिला संदिग्ध कार्टन रोकनी पड़ी दादर सुपरफास्ट ट्रेन
Ajmer News : अजमेर में बुधवार देर रात को रेलवे ट्रैक पर एक संदिग्ध कार्टन देखकर दादर सुपरफास्ट ट्रेन को रोकना पड़ गया. आरपीएफ की जांच में वह कार्टन खाली पाया गया. पूरी जांच के पड़ताल के दौरान ट्रेन 15 मिनट तक वहां खड़ी रही.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. देशभर में अलग-अलग जगहों पर ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश सामने आने के बाद अब रेलवे प्रशासन बेहद अलर्ट हो गया है. रेलवे प्रबंधन की इस सतर्कता का एक उदाहरण अजमेर में सामने आया है. यहां बुधवार देर रात को एक रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध कार्टन पड़ा मिला. उसे देखते ही वहां से गुजर रही दादर सुपरफास्ट ट्रेन के पायलट ने तत्काल ब्रेक लगा दिए. बाद में सुरक्षा एजेंसियों को बुलाकर उसकी जांच करवाई गई तो वह कार्टन खाली मिला. तब जाकर रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस दौरान 15 मिनट तक ट्रेन वहीं खड़ी रही.
जानकारी के अनुसार अजमेर में यह वाकया शहर के सुभाष नगर रेलवे फाटक पर हुआ. देर रात को वहां से दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12990
गुजर रही थी. उसी दौरान ट्रेन पायलट को फाटक के पास ट्रैक पर एक कार्टन नजर आया. कार्टन को ट्रैक पर पड़ा देखकर लोको पायलट ने तत्काल ब्रेक लगा दिए और तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी. अचानक ब्रेक लगने से यात्री भी घबरा गए.
जांच में कार्टन खाली मिला
बाद में आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. उसने कार्टन को देखा तो वह खाली था. उसके बाद आरपीएफ ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. इस जांच-पड़ताल के दौरान करीब 15 मिनट तक ट्रेन वहीं खड़ी रही. पूरा मामला सामने आने के बाद रेलवे प्रबंधन और यात्रियों ने राहत की सांस ली. जांच पड़ताल पूरी होने के बाद ट्रेन को वहां से रवाना किया जा सका.
अजमेर में पहले हो चुका है ऐसा प्रयास
उल्लेखनीय है अजमेर में बीते दिनों रेलवे ट्रैक पर भारी भरकम पत्थर रखकर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई थी. उस मामले की अभी जांच चल रही है. उससे पहले डूंगरपुर जिले में एक ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास किया गया था. फिर उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी इस तरह के प्रयास सामने आए थे. राजस्थान में इससे पहले उदयपुर और अलवर जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इन तमाम घटनाओं के बाद रेलवे प्रशासन खासा ऐहतियात बरत रहा है.
Tags: Ajmer news, Indian Railway news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 10:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed