क्या यूक्रेन से हार रहा है रूस रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु की तय होगी पूरी जंग पर जवाबदेही
क्या यूक्रेन से हार रहा है रूस रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु की तय होगी पूरी जंग पर जवाबदेही
Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग अभी तक बेनतीजा है. रूस को भी इस युद्ध में बड़ा नुकसान पहुंचा है. रूस यूक्रेन युद्ध के बीच खबर है कि इस युद्ध में अभी तक सफलता नहीं मिलने पर इसकी जवाबदेही तय करने के लिए रूसी संसद रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु को तलब कर सकती है.
हाइलाइट्सपुतिन समर्थक भी सेना के प्रदर्शन से खुश नहींताकतवर फौज के बावजूद रूस अभी तक यूक्रेन पर जीत दर्ज नहीं कर पाया है
मॉस्को. रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग अभी तक बेनतीजा है. दोनों देशों के बीच चल रही इस लड़ाई को लंबा समय हो गया है और इसमें यूक्रेन को तो भारी नुकसान उठाना ही पड़ रहा है साथ ही रूस को भी इस युद्ध में बड़ा नुकसान पहुंचा है. इसके बाद अब रूस के भीतर भीतर भी सियासी हलचल तेज होने लगी है. रूस यूक्रेन युद्ध के बीच खबर है कि इस युद्ध में अभी तक सफलता नहीं मिलने पर इसकी जवाबदेही तय करने के लिए रूसी संसद रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु को तलब कर सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो उन्हें पुतिन का बेहद नजदीकी बताया जाता है.
गौरतलब है कि रूस यूक्रेन के मुकाबले बहुत बड़ा और ताकतवर देश है. रूस के पास परमाणु हथियार भी हैं और अत्याधुनिक हथियारों से लैस फौज भी. बावजूद इसके रूस अभी तक यूक्रेन पर जीत दर्ज नहीं कर पाया है. उसे कई मोर्चों पर असफलता हाथ लग रही है. इसी के चलते रूसी संसद रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु को तलब करने की तैयारी में है. पुतिन और सर्गेई शोइगु दोनों को बेहद करीबी माना जाता है और ऐसे में अगर सर्गेई शोइगु को सफाई देने के लिए संसद बुलाया जाता है तो इसे पुतिन के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है.
पुतिन समर्थक भी सेना के प्रदर्शन से खुश नहीं
बताया जा रहा है कि पुतिन के समर्थक भी रूसी सेना के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. रूसी कोमर्सेंट अखबार के साथ बातचीत में रूस के वरिष्ठ सांसद सर्गेई मिरोनोव ने कहा कि रूसी संसद रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु को एक बंद सत्र में पूछताछ का सामना करने के लिए बुलाने पर विचार कर रहा है. ड्यूमा ने अभी तक रूसी रक्षा मंत्री को समन भेजने को लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Russia ukraine war, Vladimir PutinFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 05:00 IST