13 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए बड़ी खबर जल्द शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग
13 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए बड़ी खबर जल्द शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग
NEET UG 2024 Counselling Schedule: नीट यूजी रिजल्ट जारी हो चुका है. मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में सफल हुए अभ्यर्थी नीट यूजी काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. नीट यूजी काउंसलिंग 2024 शेड्यूल का नोटिफिकेशन जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर रिलीज किया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी नीट यूजी काउंसलिंग कई राउंड में होगी.
नई दिल्ली (NEET UG 2024 Counselling Schedule). सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी 2024 परीक्षा पर अपना फैसला सुना दिया है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही अपनी वेबसाइट mcc.nic.in पर ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर देगा. नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल रिलीज होने के बाद अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. AIQ के तहत कुल 15 फीसदी सीटों पर और स्टेट कोटा के तहत 85% सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा.
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के जरिए योग्य उम्मीदवारों को मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा. नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. एनटीए ने संशोधित नोटिस में लिखा- काउंसलिंग का विवरण और कार्यक्रम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय व राज्यों के चिकित्सा शिक्षा निदेशालयों की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
MCC NEET Counselling Round 1: नीट यूजी पहले राउंड की काउंसलिंग कैसे होगी?
नीट यूजी परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा (NEET UG Counselling Process 2024). आमतौर पर एआईक्यू ऑनलाइन काउंसलिंग के 4 राउंड होते हैं यानी एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू राउंड 3 (पहले एआईक्यू एमओपी-अप राउंड के तौर पर जाना जाता था) और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी राउंड.
यह भी पढ़ें- नीट ने तोड़ दिया सपना, पहले पास थे, अब हो गए फेल
NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को क्लास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो), वैध पहचान प्रमाण, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, स्कैन किए हुए हस्ताक्षर, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, दिव्यांग प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) की जरूरत पड़ेगी. अगर आपके पास इनमें से कोई भी डॉक्यूमेंट फिल्हाल नहीं है तो उसे तैयार करवा लें.
यह भी पढ़ें- ‘मैं उनमें से एक हो सकती थी..’ पूर्व IAS ने बयां किया कोचिंग के दिनों का अनुभव
NEET UG Topper List: कम हो गई नीट यूजी टॉपर्स की संख्या
नीट यूजी 2024 के फिजिक्स सेक्शन में पूछे गए विवादित प्रश्न नंबर 19 का जवाब एक होने से कई स्टूडेंट्स के मार्क्स घट गए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनटीए ने नीट यूजी रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया था (NEET UG Revised Result 2024). इससे नीट यूजी टॉपर लिस्ट बदल गई. अब नीट टॉपर्स 2024 की संख्या 61 से घटकर 17 रह गई है. एनटीए ने 4 जून को घोषित नीट यूजी रिजल्ट में 67 स्टूडेंट्स को टॉपर घोषित किया था.
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद करें ये शॉर्ट टर्म कोर्स, नौकरी की बढ़ेगी गारंटी, सेट होगा करियर
Tags: NEET, NEET Topper, State Medical CollegeFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 14:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed