SCO Summit 2022: पीएम नरेंद्र मोदी का समरकंद दौरा हुआ पूरा पहुंचे दिल्ली

Delhi News: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एससीओ शिखर (SCO Summit 2022) सम्मेलन में शिरकत कर वापस दिल्ली लौट आए हैं. उज्बेक के समरकंद में 8 सदस्यीय समूह के शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इस साल 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है. अब अगले साल होने वाले शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के पास होगी.

SCO Summit 2022: पीएम नरेंद्र मोदी का समरकंद दौरा हुआ पूरा पहुंचे दिल्ली
हाइलाइट्सSCO शिखर सम्मेलन में शिरकत कर दिल्ली लौटे पीएम मोदीअगले साल भारत करेगा सम्मेलन की अध्यक्षतारूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी पीएम मोदी ने की मुलाकात दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत कर वापस दिल्ली लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इसके अलावा तुर्की के राष्ट्रपति से भी उन्होंने मुलाकात की. पीएम मोदी ने उज्बेक शहर समरकंद में 8 सदस्यीय समूह के शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इस साल 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है. उज्बेक के समरकंद में 8 सदस्यीय समूह के शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इस साल 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है. मालूम हो कि अगले साल होने वाले शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के पास होगी. अगले साल के लिए एससीओ अध्यक्ष बनने पर भारत को चीन और रूस ने बधाई दी है. समरकंद में आयोजित एससीओ समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एससीओ की अगली कुर्सी संभालने पर भारत को बधाई दी और कहा कि हम अगले साल शिखर सम्मेलन की मेजबानी में भारत का समर्थन करेंगे. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दी भी भारत को बधाई रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी भारत को एससीओ प्रेसीडेंसी के लिए बधाई दी और भारत की सफलता की कामना की. शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की आर्थिक विकास दर इस साल 7.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जो दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO शिखर सम्मेलन में शिरकत कर वापस स्वदेश लौट आए हैं. ये भी पढ़ें: पुतिन ने भारत के साथ वीजा मुक्त यात्रा की हिमायत की, जानें पर्यटकों को मिलेगा क्या फायदा? एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत, रूस और चीन के अलावा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और मध्य एशियाई देशों के अन्य नेता भी भाग लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का युग युद्ध का नहीं है. दोनों ही देश शांति के रास्ते पर कैसे चलें इसको इस मुलाकात में समझने का मौका मिलेगा. हम एक ऐसे मित्र रहे हैं जो हर पल एक दूसरे के साथ रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi news, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 04:06 IST