चीन ने मुंबई 26/11 हमले के दोषी साजिद मीर को ब्लैक लिस्ट में डालने के प्रस्ताव पर लगाई रोक

चीन ने आतंकवादी साजिद मीर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के अमेरिका के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है. मालूम हो कि मुंबई 26/11 आतंकी हमले में भूमिका के लिए मीर पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित है.

चीन ने मुंबई 26/11 हमले के दोषी साजिद मीर को ब्लैक लिस्ट में डालने के प्रस्ताव पर लगाई रोक
हाइलाइट्सचीन ने साजिद मीर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर लगाई रोक मीर भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक हैसाजिद मीर 2008 मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता भी है संयुक्त राष्ट्र. चीन ने संयुक्त राष्ट्र में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के अमेरिका के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है. इस प्रस्ताव का भारत ने भी समर्थन किया था. मीर भारत के सबसे ज्यादा वांछित आतंकवादियों में से एक है और 2008 मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता भी है. खबर है कि बीजिंग ने गुरुवार को अमेरिका की ओर से लाए उस प्रस्ताव पर रोक लगा दी जिसके तहत मीर को संरा सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति के अंतर्गत वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना था और उसे काली सूची में डाला जाना था. भारत ने किया था प्रस्ताव का समर्थन भारत द्वारा समर्थित इस प्रस्ताव के तहत मीर की सम्पत्तियां जब्त कर ली जाती और उस पर यात्रा प्रतिबंध लग जाते. मुंबई 26/11 आतंकी हमले में भूमिका के लिए मीर पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: 26/11 mumbai attack, Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 03:07 IST