रान्या के 14KG गोल्ड को लेकर हल्ला कभी केरल में 167 किलो की हुई थी तस्करी
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के कब्जे से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद होने के बाद पूरे देश में हल्ला मचा हुआ है. लेकिन आज से पांच साल पहले 167 किलो सोने की तस्करी का मामला सामने आया था. जिसे अब तक की सबसे बड़ी सोने की तस्करी मानी गई है.
