बीजेपी को बताया था अहंकारी अब RSS नेता इंद्रेश कुमार के बदले सुर

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर दिए बयान पर सफाई दी है. उन्‍होंने कहा क‍ि मोदी के नेतृत्‍व में तीसरी बार सरकार बन गई है. उम्‍मीद है क‍ि यह भरोसा कायम रहेगा.

बीजेपी को बताया था अहंकारी अब RSS नेता इंद्रेश कुमार के बदले सुर
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपेक्षा के अनुरूप नतीजे न मिलने पर संघ के वर‍िष्‍ठ नेता इंद्रेश कुमार ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा था. उन्‍होंने यहां तक कह दिया था क‍ि अहंकार की वजह से इस तरह के नतीजे सामने आए हैं. लेक‍िन जब आरएसएस ने उनके बयान से पल्‍ला झाड़ ल‍िया और उनकी टिप्‍पणी को निजी बयान बता दिया, तो संघ नेता के सुर बदल गए. अब वे भाजपा की तारीफ करते नजर आए. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर दिए अपने बयान पर उन्‍होंने सफाई दी. इंद्रेश कुमार ने कहा, देश का वातावरण इस समय बहुत स्‍पष्‍ट है. जिन्होंने राम का विरोध किया, वो सब सत्ता से बाहर हैं. जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया, आज वो सत्ता में हैं और तीसरी बार सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन गई है. हमें उम्‍मीद है क‍ि उनके नेतृत्‍व में देश विकास करेगा और यह विश्वास हमेशा कायम रहेगा. इससे पहले इंद्रेश कुमार ने एक बयान देखकर सियासी भूचाल ला दिया था. जब उन्‍होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था, इन लोगों ने भगवान राम की भक्ति तो की थी, मगर इनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया. आज भगवान राम ने इनके अहंकार को खत्म कर दिया है. इंद्रेश कुमार ने कहा था क‍ि ये लोग इस चुनाव में प्रशंसनीय परिणाम नहीं दे पाए. शायद अब इन्हें लोकतंत्र की ताकत का एहसास हो चुका होगा. हालांकि, यह राम जी की ही कृपा थी कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बन सकी, लेकिन इसके बावजूद भी ये लोग राम जी कृपा को नहीं समझ पाए. शायद इसलिए जो शक्ति भाजपा को इस चुनाव में मिलनी चाहिए थी, वो राम जी ने अहंकार के कारण रोक दी. FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 23:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed