बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला: ये जनता का पैसा लूट रहे हैं : महिला ने पार्थ चटर्जी पर फेंकी चप्पल

Partha Chatterjee Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट से ईडी ने भारी मात्रा में आभूषण और विदेशी मुद्रा के अलावा 50 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे. दोनों तीन अगस्त तक केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में रहेंगे.

बंगाल स्कूल भर्ती घोटाला: ये जनता का पैसा लूट रहे हैं : महिला ने पार्थ चटर्जी पर फेंकी चप्पल
हाइलाइट्सबंगाल स्कूल भर्ती घोटाले के आरोप में ईडी ने पार्थ चटर्जी को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था.ईडी ने इसी सिलसिले में पार्थ की 'करीबी' सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया है.दोनों तीन अगस्त तक केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में रहेंगे. कोलकाता. पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के स्कूल भर्ती घोटाले के केंद्र में रहे राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर मंगलवार को एक महिला चप्पल फेंक दी. यह घटना उस वक्त सामने आई, जबकि पार्थ को स्थानीय ईएसआई अस्पताल में जांच कराने के लिए लाया गया था. चप्पल फेंकते हुए महिला के यह कहते भी सुना गया कि ये नेता जनता का पैसा लूट रहे हैं. इससे पहले सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार किए गए मंत्री पार्थ चटर्जी पूछताछ में जांच एजेंसी के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चटर्जी ने कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के संबंध में ईडी के ज्यादातर सवालों का ‘जवाब नहीं दिया है.’ ईडी अधिकारी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस से निलंबित किए गए नेता चटर्जी पूछताछ के दौरान ‘ज्यादातर वक्त चुप रहे.’ चटर्जी ने शुक्रवार को कहा था कि वह ‘साजिश का शिकार’ हुए हैं. उन्होंने खुद को निलंबित करने के टीएमसी के फैसले पर नाखुशी भी जताई थी. ईडी अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘वह गिरफ्तारी के बाद से ही हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं. वह अक्सर थकावट की शिकायत करते हैं और हमारे सवालों के जवाब देने से बच रहे हैं. हमने चटर्जी से उनके दावों के बारे में पूछा था कि छापे में बरामद नकदी उनकी नहीं है। हम इस धन के स्रोत के बारे में पता लगा रहे हैं.’ पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट से ईडी ने भारी मात्रा में आभूषण और विदेशी मुद्रा के अलावा 50 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे. दोनों तीन अगस्त तक केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में रहेंगे. कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की सिफारिशों पर समूह-सी और-डी कर्मचारियों के साथ-साथ सरकार प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Kolkata, West bengalFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 15:40 IST