यूपी में किसानों को फ्री में मिलेंगे सब्जियों के बीज यहां करें फटाफट आवेदन
यूपी में किसानों को फ्री में मिलेंगे सब्जियों के बीज यहां करें फटाफट आवेदन
Vegetable Farming: यूपी में बलिया के किसानों को अब सब्जी की खेती करने के लिए फ्री में बीज और पौधे दिए जाएंगे. इसके लिए किसान को जिला औद्यानिक मिशन योजना की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.
बलिया: हर किसान सोचता है कि मौसम के हिसाब से उसको अच्छे बीज मिल जांए. इस दरमियान एक ऐसी योजना है, जो न केवल किसानों को अच्छी बीज मुहैया कराएगी, बल्कि बिल्कुल फ्री में देगी. बिल्कुल सही सुना है आपने. तमाम प्रकार के साग सब्जियों की बीज कृषि को विस्तार देने के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है, जिसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. ऐसे में कहीं न कहीं ये योजना किसानों के लिए बेहद शानदार और महत्वपूर्ण है, जिसका लाभ लेकर कृषक अपने क्षेत्र में एक अलग पहचान बना सकते है. आइए विस्तार से जानते हैं…
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया
बलिया के जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव ने लोकल 18 को बताया कि ‘जिला औद्यानिक मिशन योजना’ के तहत किसानों को मुफ्त में बीज देने का प्रावधान है. इसमें दो तरह के कार्यप्रणाली है. जैसे- पहली साग भाजी विस्तार योजना और दूसरी गंगा के तटवर्तीय क्षेत्रों की विस्तार योजना, जो इस बार लागू की गई है.
सब्जियों का बीज मिलेगा बिल्कुल मुफ्त
मौसम के हिसाब से अभी किसानों के हित में इस योजना के अंतर्गत फूलगोभी, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, साधारण मिर्च, टमाटर, बैगन, मूली और ब्रोकली जैसी तमाम सब्जियों का सही बीज बिल्कुल नि:शुल्क देने की प्रक्रिया है. जिसमें किसान इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेकर न केवल अपने कृषि को विस्तार देंगे. बल्कि अच्छा उत्पादन लेकर मालामाल भी हो जाएंगे.
किसानों को करना होगा बस ये काम
जिला औद्यानिक मिशन योजना के अंतर्गत 100 हेक्टेयर और गंगा के तटवर्तीय क्षेत्रों में 150 हेक्टेयर किसानों निःशुल्क बीज दिया जाना है. इसमें पात्र वही किसान हो सकता है, जिसके पास अपनी खसरा खतौनी हो. इच्छुक किसान इसका लाभ लेकर अपने कृषि को विस्तार देते हुए अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए किसान यहां करें संपर्क
जहां किसान सबसे पहले विभागीय वेबसाइट www.dpt horticulture.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें, उसके बाद जिला उद्यान कार्यालय बलिया में किसानो को अपना खसरा खतौनी, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि डॉक्यूमेंट में जमा करना होगा. जिसके उपरांत उन्हें बिल्कुल फ्री बीज दे दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए बलिया डीएम कार्यालय के ठीक बगल में स्थित जिला उद्यान विभाग में संपर्क स्थापित किया जा सकता है.
Tags: Agriculture, Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 16:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed