IPL 2023 : आरसीबी ने किए बड़े बदलाव इन खिलाड़ियों को किया रिलीज और रिटेन

आरसीबी ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस शामिल हैं. वहीं, टीम से रिलीज किए गए बड़े खिलाड़ियों में जेसन बेहनड्रॉफ और शेफरन रदरफोर्ड शामिल हैं. रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 में चौथे स्थान पर फिनिश किया था

IPL 2023 : आरसीबी ने किए बड़े बदलाव इन खिलाड़ियों को किया रिलीज और रिटेन
हाइलाइट्सRCB ने दिनेश कार्तिक और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया हैमिनी ऑक्शन के लिए आरसीबी के पास बचे हैं 8.75 करोड़ नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2023 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए टीम में कुछ बदलाव के संकेत दे दिए हैं. 15 नवंबर तक सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी को रिलीज और रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को देनी थी. इसी कड़ी में आरसीबी ने अपने टीम से कुछ बड़े नामों को रिटेन किया है तो वहीं कुछ बड़े नामों को रिलीज भी किया है. आरसीबी ने पिछली बार खिलाड़ियों को रिटेन करने में 55.45 करोड रुपए खर्चे थे, जिसमें से 3 खिलाड़ियों के कीमत 33 करोड़ थी. इनमें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज शामिल थे. पिछले सीजन में आरसीबी को आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ से हारकर बाहर होना पड़ा था. वहीं, इस बार रिटेन किए हुए सबसे बड़े नाम में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस शामिल है. इसके अलावा अन्य बड़े खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और दिनेश कार्तिक शामिल है. वहीं टीम से रिलीज किए गए बड़े खिलाड़ियों में जेसन बेहनड्रॉफ और शेफरन रदरफोर्ड शामिल है. 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए आरसीबी की पर्स में 8.75 करोड़ की रकम बची है। बैंगलोर ने इन्हें किया रिटेन फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल और आकाशदीप इन खिलाड़ियों को किया रिलीज जेसन बेहनड्रॉफ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया, शेफरन रदरफोर्ड ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Faf du Plessis, IPL 2023, Rcb, Virat KohliFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 21:36 IST