Jharkhand Minister List: मोदी कैबिनेट में झारखंड से कौन-कौन बनेंगे मंत्री
Jharkhand Minister List: मोदी कैबिनेट में झारखंड से कौन-कौन बनेंगे मंत्री
Jharkhand Minister List: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे है. ऐसे में सभी की निगाहें मोदी कैबिनेट में सीटों के बंटवारे पर टिकी हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान झारखंड से कई नामों पर चर्चा तेज हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं.
रांची/नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे है. ऐसे में सभी की निगाहें मोदी कैबिनेट में सीटों के बंटवारे पर टिकी हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान झारखंड से कई नामों पर चर्चा तेज हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं.
झारखंड में इस बार बीजेपी को 14 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. सूत्रों के अनुसार इस बार बीजेपी की कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को मंत्री बनाए जाने की चर्चा काफी तेज है. वहीं दूसरी ओर आजसू कोटे से सुदेश महतो का मंत्री बनना लगभग तय है. सूत्रों के अनुसार सुदेश महतो को शपथ ग्रहण के लिए कॉल भी आ गया है. सुदेश नेता झारखंड के बड़े युवा ट्राइबल नेता के रूप में जाने जाते हैं. युवाओं के बीच इनकी काफी लोकप्रियता है. इन नामों पर चर्चा तेज
दरअसल अन्नापूर्णा देवी यादव समुदाय से आती हैं और झारखंड से महिला प्रतिनिधित्व को आगे करते हुए उन्हें मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. वहीं निशिकांत दुबे लगातार झारखंड में बीजेपी के अहम मुद्दों को उठाते हुए काम करते हैं, जबकि सदन में भी निशिकांत दुबे खुलकर बातों को रखते हैं. जबकि झारखंड से युवा चेहरे के प्रतिनिधित्व के तौर पर आजसू कोटे से सुदेश महतो को भी मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं अर्जुन मुंडा को हारने के बाद भी में मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना है. दरअसल अर्जुन मुंडा झारखंड में बड़ा आदिवासी चेहरा और इन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में कई ऐसे काम किए हैं, जिसकी चर्चा होती रही है. वहीं निशिकांत दुबे लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है. वहीं बीडी राम राज्य की एकमात्र एससी सीट पलामू से लगातार तीसरी बार जीते हैं.
Bihar Ministers List: पीएम मोदी की टीम में शामिल होंगे बिहार के ये दिग्गज, देखें JDU-BJP-LJPR-HAM से मंत्री बनाने वालों की फाइनल लिस्ट झारखंड से इनकी भी दावेदारी
वहीं उनके अलावा OBC कोटा से विद्युत वरण महतो भी तीसरी बार जमशेदपुर सीट से चुनाव जीतने में सफल हुए हैं. इन तीन प्रमुख नेताओं के अलावा कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी और रांची से संजय सेठ लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं. ऐसे में इन सांसदों के भी मंत्री बनने की चर्चा काफी तेज है. बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड में भाजपा ने इस बार पांच ST सीटें गंवा दी है. इसके साथ ही इसबार TDP, JDU सहित कई दलों को साथ लेकर चलने की जवाबदेही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या नरेंद्र मोदी अपनी इस कैबिनेट में झारखंड को कितना महत्व देते हैं.
Tags: Jharkhand news, New Modi Cabinet, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 10:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed