UP के 2 लड़के कर रहे थे वार पर वार तब खड़े हुए मोदी के हनुमान एक साथ लपेटा

चिराग पासवान ने बगैर नाम लिए राहुल गांधी-अखिलेश यादव और तमाम विपक्ष को जवाब दिया. विपक्ष से चिराग पासवान ने यहां तक कह दिया कि अगर आप सत्ता पक्ष से बेहतर आचरण की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको भी ऐसा ही आचरण दिखाना होगा.

UP के 2 लड़के कर रहे थे वार पर वार तब खड़े हुए मोदी के हनुमान एक साथ लपेटा
नई दिल्ली: संसद की पहली परीक्षा में मोदी सरकार पास हो गई. लोकसभा स्पीकर के चुनाव में एनडीए की जीत हुई है. ओम बिरला एक बार फिर लोकसभा स्पीकर बन गए. संसद सत्र के तीसरे दिन यानी आज पीएम मोदी, राहुल गांधी और अखिलेश ने ओम बिरला को बधाई दी. राहुल और अखिलेश ने बधाई के साथ परोक्ष रूप से सरकार पर वार भी किया. पर जब मोदी के हनुमान के संबोधन की बारी आई तो उन्होंने एक साथ ‘यूपी के दो लड़को’ को लपेट लिया. जी हां, चिराग पासवान ने बगैर नाम लिए राहुल गांधी-अखिलेश यादव और तमाम विपक्ष को जवाब दिया. विपक्ष से चिराग पासवान ने यहां तक कह दिया कि अगर आप सत्ता पक्ष से बेहतर आचरण की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको भी ऐसा ही आचरण दिखाना होगा. चिराग पासवान ने अपने बयान में राहुल गांधी की उस मांग की ओर इशारा किया, जिसमें उन्होंने सरकार से डिप्टी स्पीकर पद मांग की थी. अपने संबोधन में चिराग पासवान ने अखिलेश को भी बिना नाम लिए टारगेट किया. अखिलेश ने लोकसभा स्पीकर से विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष पर अंकुश लगाने की बात कही थी. चिराग पासवान ने कहा, ‘सर हमलोग चुनाव लड़कर आ गए हैं. मैं तमाम साथियों से यह आग्रह करूंगा कि जहां चुनाव लड़ना था, हमलोग लड़ चुके हैं. अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दों को रखें और अपने देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का प्रयास करें. सर आज आपको केवल बधाई देने के लिए खड़े हुए हैं. कई बार विपक्ष के द्वारा कई बातें कही जाती हैं. मैं आपसे बस इतना आग्रह करूंगा कि जब आप एक उंगली किसी की तरफ उठाते हैं तो बाकी उंगलियां आपकी तरफ उठती हैं. जब आप सत्ता पक्ष से किसी एक आचरण की उम्मीद करते हैं तो हम भी आपके राज्य में उसी आचरण की उम्मीद करते हैं. कई राज्यों के ऐसे उदाहरण हैं. मैं नाम नहीं लेना चाहूंगा. जब आप स्पीकर और डिप्टी स्पीकर की बात करतें हैं तो कई राज्य ऐसे हैं, जहां स्पीकर का पद और डिप्टी स्पीकर का पद भी आपके पास ही है. जहां सरकार एनडीए का कोई घटक दल नहीं चला रहा, विपक्ष के दल चला रहे हैं.’ चिराग ने ओम बिरला को दी बधाई चिराग पासवान ने अपने संबोधन की शुरुआत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बधाई देकर की. चिराग पासवान ने सदन में कहा, ‘सर हमारी और लोक जनशक्ति रामविलास की ओर से आपको बधाई. 18वीं लोकसभा में जिस तरह से फिर से आपको यह जिम्मेदारी मिली है. हमें इसकी खुशी है. 17वीं लोकसभा का हमारा अपना अनुभव है. उस वक्त आपने पहली बार चुनकर आए महिला और युवा सांसदों को प्रोत्साहित किया था. सामने से आपने मौका दिया था. इस बार मेरी पार्टी में भी महिलाओं और युवाओं की तादाद है. उम्मीद मैं यही रखूंगा कि न्हें भी आप उसी तरह से मौका देंगे. मेरे नेता मेरे पिता रामविलास पासवान के विचारों को लेकर हमारी पार्टी आगे बढ़ने का काम कर रही थी. आपने पिछले पांच साल में इन विचारों को सदन में रखने का मौका दिया. इस बात को कहने में कतई कोई संकोच नहीं है कि आपके द्वारा पिछले पांच सालों में जो लिए गए, उसने संविधान की मर्यादा को बढ़ाने का काम किया. लोकतंत्र को और मजबूती देने का काम किया.’ चिराग का बयान विपक्ष को कैसे नसीहत? चिराग पासवान का यह बयान राहुल गांधी और अखिलेश के संबोधन के बाद था. जब चिराग पासवान सदन को संबोधित कर रहे थे और विपक्ष की आलोचना कर रहे थे, तब उनके पीछे बैठे गिरिराज सिंह गदगद नजर आए. चिराग की आचरण वाली नसीहत पर गिरिराज सिंह तो मेज थपथपाने लगे. स्पीकर पद पर चुनाव से पहले राहुल गांधी ने सरकार से डिप्टी स्पीकर पद की मांग की थी. चिराग ने उसी संदर्भ में सदन में यह बात कही. वहीं आचरण वाली बात अखिलेश के बयान के संदर्भ में थी. अखिलेश ने कहा था कि सदन आपके इशारे पर चले, न कि इसका उल्टा हो. तो चलिए जानते हैं आखिर राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने ओम बिरला को बधाई देने के दौरान सदन में क्या-क्या कहा था? राहुल गांधी ने क्या कहा? ओम बिरला को बधाई देकर राहुल गांधी ने कहा कि संसद में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष की भी भूमिका बेहद अहम है. विपक्ष जनता की आवाज है और विपक्ष को भी अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए, तभी लोकतंत्र मजबूत रहेगा. विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करना चाहता है, लेकिन सरकार को भी विपक्ष की बात सुननी होगी. अखिलेश यादव ने क्या कहा? अखिलेश यादव ने कहा कि आप जिस पद पर बैठे हैं, उससे कई गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आप निष्पक्ष रहकर आप हर सांसद की बात सुनेंगे. आप लोकतंत्र के न्यायाधीश के रूप में बैठे हैं. आपका अंकुश विपक्ष के साथ ही सत्ता पक्ष भी रहे. आपके इशारे पर सदन चले, इसका उल्टा न हो. हम आपके हर न्यायसंगत फैसले के साथ खड़े हैं. एक बार फिर आपको इस पद पर बैठने के लिए बहुत बहुत बधाई. चिराग का बयान विपक्ष पर हमला कैसे है, इसे समझने के लिए नीचे दिए गए ग्राफ को समझें. इसमें उन राज्यों की लिस्ट है, जहां विपक्षी दलों की सरकार है और स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद उसके ही पास है. पश्चिम बंगाल- टीएमसी तमिलनाडु- डीएमके कर्नाटक- कांग्रेस तेलंगाना- कांग्रेस झारखंड- जेएमएम पंजाब- आम आदमी पार्टी दिल्ली- आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश- कांग्रेस Tags: Akhilesh yadav, Chirag Paswan, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 12:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed