बस कुछ घंटे बाद चांद हो जाएगा खून जैसा लाल देखना है तो नोट कर लें टाइमिंग
Blood Moon in India Timing: 7-8 सितंबर की रात भारत सहित एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया में ब्लड मून यानी पूर्ण चंद्रग्रहण दिखेगा. इस दौरान पृथ्वी से चांद खून की तरह लाल और नारंगी रंग का नजर आएगा. इतना ही नहीं चांद इस दौरान सामान्य से बड़ा नजर आएगा.
