बिहार में लाल खून के काले खेल का खुलासा पैथोलॉजी सेंटर में रेड से खुला राज
बिहार में लाल खून के काले खेल का खुलासा पैथोलॉजी सेंटर में रेड से खुला राज
बिहार के गोपालगंज में एक पैथोलॉजी सेंटर में लाल खून के काले धंधे का खुलासा हुआ है. अवैध ब्लड बैंक चलाने के मामले में एक कर्मी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि 8 से 10 हजार रुपये में एक यूनिट ब्लड बेचा जाता था. यह अवैध कारोबार चलाने वाला पैथोलॉजी लैब का लाइसेंस तक नहीं था और न ही क्लिनिक का कोई रजिस्ट्रेशन ही था. पूरा मामला आगे जानिये.
हाइलाइट्स गोपालगंज में एक पैथोलॉजी सेंटर में अवैध ब्लड बैंक चलाने का खुलासा, कर्मी गिरफ्तार. 8 से 10 हजार रुपये में बेचा जाता था ब्लड, पूजा पैथोलॉजी में चल रहा था अवैध ब्लड बैंक. फर्जी निकला पूजा पैथोलॉजी लैब का लाइसेंस, क्लिनिक का भी नहीं मिला कोई रजिस्ट्रेशन.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में धड़ल्ले से लाल खून का काला खेल चल रहा है. सदर अस्पताल के पास पैथोलॉजी सेंटर में अवैध रूप से ब्लड बैंक चलाने का खुलासा हुआ है. ये कार्रवाई सदर अस्पताल के ठीक सामने पूजा पैथोलॉजी सेंटर में हुई है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की कार्रवाई में एक यूनिट ब्लड भी मिला है, जिसे ब्लैक में बेचने के लिए रखा गया था.
वहीं, पैथोलॉजी सेंटर और निजी क्लिनिक भी अवैध पाया गया है. वहां मौजूद डॉक्टर फरार हो गया, जबकि एक कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम ने अवैध पैथोलॉजी सेंटर और निजी क्लिनिक को सील कर दिया है. प्रशासन के इस कार्रवाई से अवैध पैथोलॉजी सेंटर और अवैध ब्लड बैंक चलने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सदर अस्पताल के सामने पूजा पैथोलॉजी में अवैध रूप से ब्लड बैंक चल रहा है और ब्लड की खरीद-फरोख्त हो रही है. सूचना मिलने पर टीम का गठन कर रेड कराया गया, जिसमें एक कर्मी को गिरफ्तार किया गया. जबकि पैथोलॉजी के सामने ही एक डेंटल चिकित्सक डॉ उज्जवल कुमार तिवारी का क्लिनिक पाया गया, जिसके क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन, डिग्री और ब्लड की कलाबाजारी में उसकी भूमिका की जांच चल रही है.
जांच में कालाबाजारी का मिला ब्लड, हुआ सील
छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर अभय शंकर, सदर पीएससी प्रभारी डॉ अरुण कुमार अविनाश, सदर अंचल के सीओ और नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान की टीम मौजूद रही. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के दौरान प्रथम दृष्टया ब्लड अवैध पाया गया, इसके पीछे कालाबाजारी की मंशा हो सकती है, इसलिए ब्लड को भी सील कर लैब जांच के लिए भेजा जा रहा है.
सील किये जाएंगे सभी फर्जी पैथोलॉजी सेंटर और क्लिनिक
डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद को सभी अवैध क्लिनिक और पैथोलॉजी सेंटरों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा है कि अवैध रूप से पैथोलॉजी सेंटर, ब्लड बैंक, क्लिनिक या नर्सिंग होम किसी भी सूरत में नहीं चलेंगे. अगर ऐसा हो रहा है तो प्रशासन और स्वास्थ्य टीम का गठन कर छापेमारी कर सील करने की कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Bihar News, Blood bank, Gopalganj news, Gopalganj PoliceFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 09:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed