मनमोहक एहसास कराती है ये 250 साल पुरानी झील UP के इस शहर में दूर-दूर से
मनमोहक एहसास कराती है ये 250 साल पुरानी झील UP के इस शहर में दूर-दूर से
यह झील शहर की समृद्ध संस्कृति का वर्णन करती हैं और सुन्दर,मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करती है. इस झील की स्थापना रामपुर नवाब हामिद ने 250 वर्ष पूर्व करवाई थी. तहसील शाहाबाद के बीचों-बीच स्थित यह झील हरियाली से घिरी एक शांत जगह है
अंजू प्रजापति/रामपुर. रामपुर अपने असीमित आकर्षणों जैसे- आलीशान महलों, भव्य इमारतों, मंदिरों, ऐतिहासिक रजा लाइब्रेरी, किले व कई अद्भुत और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के लिए पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है. दूसरी ओर, शहर का एक और आकर्षक पहलू है रामपुर की तहसील शाहाबाद में नवाबी दौर में बनी खूबसूरत झील. कहते हैं कि ठंडी हवा के लिए नवाब व उनकी बेगम झील के तट पर घंटों बैठे रहते थे
यह झील शहर की समृद्ध संस्कृति का वर्णन करती हैं और सुन्दर,मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करती है. इस झील की स्थापना रामपुर नवाब हामिद ने 250 वर्ष पूर्व करवाई थी. तहसील शाहाबाद के बीचों-बीच स्थित यह झील हरियाली से घिरी एक शांत जगह है. जहाँ आप कुछ देर बैठ कर प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. शहर की भीड़ भाड़ से दूर शाहाबाद झील एक आदर्श जगह है यहां स्वच्छ पानी और शांत वातावरण मिलकरआपकी दिनभर की थकान को दूर कर आराम पहुंचाने का काम करते हैं
भव्य इमारत और वास्तुकला
झील के पास भारत का सबसे खूबसूरत लक्खी पैलेस और चारों और घना बाग है यह पैलेस एक समय एक भव्य इमारत और वास्तुकला का एक शानदार उदाहरण था. लेकिन यह आज देख रेख के अभाव में खंडहर हो चुका है ऐसी अफवाह है कि इस स्थान पर भूतों का साया है आस पास के लोग इस झील के किनारे ठंडी हवा में टहलने आते हैं.
70 से 80 फिट गहरी
इंडियन नेशनल ट्रस्ट फ़ॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज (इंटेक) रुहेलखंड चैप्टर के सह-संयोजक काशिफ खान बताते है कि यह झील उस जामाने की सबसे भव्य झील हुआ करती थी जिसका आकार भी बहुत बड़ा था यह झील करीब 70 से 80 फिट गहरी है. रामपुर नवाब ने इसकी स्थापना की थी इसका बनाने का उद्देश्य यह था कि महल में ठंडी हवा, भौगौलिक विविधता का सुंदर दृश्य, हर तरह के वातावरण का अहसास और सुन्दर नज़ारा देखने के लिए नवाब व उनकी बेगम झील के तट पर घंटों बैठे रहते थे यह गर्मी से बचने का एक तरीका था
Tags: Local18, Rampur newsFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 08:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed