इस विधि से करें मछली पालन बंपर होगी पैदावार 5 गुना अधिक मिलेगा मुनाफा
इस विधि से करें मछली पालन बंपर होगी पैदावार 5 गुना अधिक मिलेगा मुनाफा
रायबरेली जिले के मत्स्य निरीक्षक शशांक नमन बताते हैं कि मछली पालन की मिश्रित विधि मत्स्य पालकों के लिए बेहद फायदेमंद है, क्योंकि इस विधि से मछली पालक एक साथ कई प्रजातियों की मछली का पालन करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. साथ ही इस विधि का उपयोग करके वह मछली की उत्पादन क्षमता भी बढ़ा सकते हैं. क्योंकि इस विधि से मछली पालन करने पर एक ही तालाब से पांच गुना मुनाफा मिल सकता है.