अरविंद केजरीवाल जमानत पर बाहर आए और केंद्रीय मत्री बोले- मैं हैरान हूं

Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सदस्‍य स्‍वाति मालीवाल के साथ मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर की गई बदसलूकी मामले ने तूल पकड़ लिया है. सीएम केजरीवाल के PA बिभव कुमार पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

अरविंद केजरीवाल जमानत पर बाहर आए और केंद्रीय मत्री बोले- मैं हैरान हूं
नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली की पूर्व महिला आयोग अध्‍यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्‍यसभा सदस्‍य स्‍वाति मालीवाल के साथ मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर की गई कथित बदसलूकी मामले में हर दिन नया मोड़ आ रहा है. गंभीर मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार पर स्‍वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. दिल्‍ली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर बिभव कुमार की तलाश में जुट गई है. दूसरी तरफ, चुनावी समय में इस मामले के सामने आने पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्‍वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले पर हैरानी जताई है. उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जमानत पर बाहर आए और स्‍वाति मालीवाल के साथ ऐसा हो गया. स्‍वाति मालीवाल बदसलूकी कांड में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रतिक्रिया देते हुए हैरानी जताई है. उन्‍होंने कहा, ‘मैं हैरान हूं…वह (मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल) जमानत पर बाहर आए और स्वाति मालीवाल के साथ ऐसा हुआ. मैं हैरान हूं, सीएम के सरकारी आवास के अंदर एक महिला घुसी और राज्यसभा सांसद की पिटाई की गई. यह पहली बार नहीं है. एक बार दिल्ली के तत्‍कालीन मुख्य सचिव अंशू प्रकाश को भी CM आवास पर बुलाया गया था और वहां उनके साथ मारपीट की गई थी.’ ‘हाथ लगाकर देखो मैं तुम्‍हारी नौकरी ले लूंगी’, स्‍वाति मालीवाल के साथ CM केजरीवाल के आवास में क्‍या हुआ? Video वायरल आतिशी मार्लेना का बयान स्‍वाति मालीवाल प्रकरण में दिल्‍ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी मार्लेना ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्‍होंने कहा, जबसे अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, तबसे BJP बौखलाई हुई है. तभी इस बार सीएम के ख़िलाफ़ षड्यंत्र में भाजपा ने स्वाति मालीवाल को चेहरा बनाया. 13 मई को स्वाति मालीवाल को बिना अप्‍वाइंटमेंट के CM हाउस इसलिए भेजा गया, ताकि मुख्यमंत्री पर झूठे आरोप लगाये जा सके. वह ज़बरदस्ती CM हाउस में घुसीं और जब CM नहीं मिले जो साज़िश में बिभव कुमार को ही फंसा दिया. स्‍वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया आतिशी के बयान पर स्‍वाति मालीवाल ने पलटवार किया है. उन्‍होंने X पर लिखा, ‘पार्टी में कल के आए नेताओं ने 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज यूटर्न ले लिया. ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूंगा. इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है. आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं. अपने लिए भी लड़ूंगी. जमकर चरित्र हनन करो. वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!’ वहीं, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ‘मैं यह सुनकर हैरान हूं कि आतिशी ने कहा कि (स्वाति मालीवाल के साथ) कुछ नहीं हुआ. कुछ दिन पहले संजय सिंह ने माना था कि घटना (मारपीट की) हुई थी. अब हमें किस पर भरोसा करना चाहिए?’ Tags: CM Arvind Kejriwal, Hardeep Singh Puri, Swati MaliwalFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 08:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed