हरियाली तीज पर महिलाएं ऐसे करें मेकअप हर कोई करेगा तारीफ
हरियाली तीज पर महिलाएं ऐसे करें मेकअप हर कोई करेगा तारीफ
Hariyali Teej Makeup: हरियाली तीज पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर कामना करती हैं. ऐसे में इस उत्सव पर महिलाएं खूब श्रृंगार भी करती हैं. इस उत्सव पर महिलाओं के श्रृंगार के बारे में बताया गया है.
अंजू प्रजापति/रामपुर: हरियाली तीज का उत्सव श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. इस बार यह उत्सव 7 अगस्त दिन बुधवार को मनाया जाएगा. यह उत्सव महिलाओं का उत्सव है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए व्रत रखती हैं.
हरियाली तीज पर होता है पूजा-पाठ का महत्व
इस दिन जितना पूजा-पाठ का महत्व होता है, उतना ही श्रृंगार का भी, इसलिए हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं खूब सजती सवंरती हैं. अगर आपको भी सबसे खूबसूरत और अलग दिखना है तो मेकअप को करने के लिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें.
मेकअप आर्टिस्ट ने तीज को लेकर बताया
मेकअप आर्टिस्ट सरिता विश्नोई ने बताया कि इन दिनों हरियाली तीज के समय अधिकतर हमारी स्कीन ऑयली हो जाती है, जिससे नमी और पसीना बहुत होता है. इसलिए मेकअप करें तो वो वाटरप्रूफ हो, जिससे कि स्किन पर एक अलग ही टेक्सचर खूबसूरत दिखे. साथ ही इस बार तीज पर हल्के और नेचुरल मेकअप को चुनें. क्योंकि आज कल न्यूट्रल मेकअप ट्रेंड में है.
चेहरे को रखें अच्छे से साफ
सबसे पहले आपको अपनी त्वचा को किसी भी बढ़िया क्वालिटी के किलिंजर से एक कॉटन के कपड़े लेकर चहरे को अच्छी तरह साफ करना है. ताकि चेहरे पर लगी सारी धूल मिट्टी साफ हो जाए, उसके बाद कोई भी हल्का सा जेल फॉर्म में मॉश्चराइजर लगा लें, जिससे आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहेगी.
उसके बाद अपने स्किन के अकॉर्डिंग फाउंडेशन लें और उसे अच्छे से फेस पर अप्लाई करें. ताकि आपका पेची न लगे, फाउंडेशन के ऊपर से आपको लूस पाउडर या कॉम्पेक्ट पाउडर लगा लेना है, ताकि आपका मेकअप फेस पर काफी लम्बे समय तक बरकरार रहे.
आंखों का ड्रेस के मुताबिक करे मेकअप
उन्होंने बताया कि आंखें हमारे चेहरे का अहम हिस्सा होती हैं और उसे और आकर्षक बनाने के लिए आई शेप के हिसाब से मेकअप करना भी जरूरी होता है. अपनी आंखों पर अपनी ड्रेस के मुताबिक हल्का सा आईशैडो लागाएं, फिर मस्कारा और काजल लगाकर आई. मेकअप को पूरा करें फिर अपने पसंदीदा रंग की लिपस्टिक लगाएं.
Tags: Beauty parlor, Local18, Rampur newsFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 15:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed