भईया कुछ दिखाइए हर सोनार हो जाए होशियार आएंगी और चार बातें बनाएंगी फिर
भईया कुछ दिखाइए हर सोनार हो जाए होशियार आएंगी और चार बातें बनाएंगी फिर
हिण्डौन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 22 मई 2024 को सूरौठ कस्बे में स्थित सोने चांदी की दुकान पर चार महिलाएं दो-दो के समूह बनाकर पहुंची तथा व्यापारी रामू सोनी से कुछ आभूषण खरीदने की बात कही.
झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के हिण्डौन के सूरौठ कस्बे में ज्वेलरी की दुकान पर व्यापारी का ध्यान भटका कर करीब साढ़े 16 लाख रुपए के आभूषण चोरी करने वाली बागड़ी गैंग की पांच इनामी महिलाओं को सूरौठ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिलाओं के चार पुरुष साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है. महिलाओं पर दो-दो हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. वहीं चोरी किए आभूषण की बरामदगी को लेकर भी पुलिस का अनुसंधान जारी है.
हिण्डौन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 22 मई 2024 को सूरौठ कस्बे में स्थित सोने चांदी की दुकान पर चार महिलाएं दो-दो के समूह बनाकर पहुंची तथा व्यापारी रामू सोनी से कुछ आभूषण खरीदने की बात कही. महिलाओं ने व्यापारी को कान में बाली पहनाने का नाटक कर बातों में उलझा लिया. इस दौरान काउंटर के पास बैठी दो महिलाओं में से एक ने सोने के आभूषण से भरा हुआ डिब्बा अपने कपड़ों में छुपा लिया. इस दौरान एक साथी अन्य महिला ने सामने की दुकान पर जाकर व्यापारी को कुछ सामान खरीदने के लिए बातों में उलझाए रखा.
महिलाएं सोने के आभूषण से भरा डिब्बा लेकर कुछ ही देर में दुकान से निकल गई तथा अपने चार पुरुष साथियों के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गईं. व्यापारी को चोरी का पता चला तो उसने सूरौठ थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की तो महिलाएं पुरुष साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर जाती हुई दिखाई दीं. एएसपी ने बताया कि चोरी की घटना का मामला दर्ज होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर सूरौठ थाना अधिकारी सुमन कुमार ने अनुसंधान शुरू किया.
करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले तथा तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर का सहारा लेकर विभिन्न थानों की पुलिस के सहयोग से मामले की जांच आगे बढ़ाई. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश भी दी. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर दो-दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया. पुलिस टीम ने मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर ट्रेन से आ रही गैंग की पांच महिला सदस्यों को हिंडौन रेलवे ओवरब्रिज के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महिलाओं ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
उन्होंने बताया कि बागड़ी गैंग की शातिर चोर महिला खुशबू बाई, मौसम बाई, प्रमिला, विनती बाई एवं सीमा उर्फ शीला को गिरफ्तार किया है. सभी महिलाएं कोटा जिले की रहने वाली हैं. महिलाओं के चार पुरुष साथी सोनू, अनिल, अरविंद एवं धर्मराज फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है. उन्होंने बताया कि 22 मई को सूरौठ में वारदात करने के बाद आरोपी महिला, पुरुष चौथ का बरवाड़ा माता मंदिर पहुंचे एवं मनौती पूरी होने पर पूजा अर्चना भी की. वहां से यह लोग कापरेन पहुंचे एवं माल का बंटवारा कर अलग-अलग रवाना हो गए. इसके बाद गैंग के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर चोरी का प्रयास भी किया. पुलिस मामले में गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
Tags: Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 17:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed