दुबई में देखा सपना रामपुर में बनाया ड्रीम रेस्टोरेंट

दो भाइयों ने दुबई में देखा सपना रामपुर में हुआ पूरा और बना दिया ड्रीम रेस्टोरेंट

दुबई में देखा सपना रामपुर में बनाया ड्रीम रेस्टोरेंट
अंजू प्रजापति/रामपुरः आज हमारे बीच कई ऐसे युवा हैं, जो अपने पैशन को फॉलो कर काफी जुनून के साथ कुछ अलग कर रहे हैं. आज हम आपको 2 ऐसे भाइयों की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक साथ मिलकर सपना देखा और उसे पूरा भी किया. रामपुर में माला रोड पर बना ड्रीम रेस्टोरेंट बहुत जल्द ही ये छोटा सा रेस्टोरेंट लोगों के बीच मशहूर हो गया. क्योंकि लोग यहां पर कम कीमत में स्वादिष्ट खाना तो खाते ही हैं. इस रेस्टोरेंट का साज सजावट ग्राहकों को रेस्तरां में बार-बार वापस आने के लिए प्रेरित करती है. रामपुर शाहबाद गेट रोड पर है रेस्टोरेंट शहर के शाहबाद गेट रोड मोहसिन-ए-आजम कॉलोनी में लोगों को सर्वोत्तम भोजन परोसने के लिए ड्रीम रेस्तरां काफी फेमस है. इस रेस्टोरेंट को पूरी तरह से कुछ नया डिजाइन कर निर्माण किया गया है. खूबियों और विशेषताओं से सुसज्जित इस रेस्टोरेंट में बैठने के लिए एप्पल कुर्सी, ऑटोरिक्शा कुर्सी, झूले वाली कुर्सी के अलावा यहां आपके लिए सेल्फी पॉइंट और रील बनाने के लिए शानदार स्पेस तो मिलेगा ही साथ ही बेहतरीन स्वाद का चस्का भी आप ले सकते हैं. रेस्टोरेंट में लें स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद चिकन लवर्स के लिए यहां बहुत सारे स्वादिष्ट व्यंजन रॉयल अंदाज में परोसे जाते हैं. यहां आपको बहुत ही सस्ते दामों में फास्ट फूड में 90 रुपए से लेकर 450 रुपए तक पिज्जा और चिकन मोमोज का स्वाद चखने को मिलेगा. जो आपको दीवाना बना देगा. ड्रीम नामक रेस्टोरेंट में आपके लिए एक रिच और स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध है. जहां चिकन के जूसी और नरम टुकड़े केएफसी टाइप में परोसे जाते हैं. रामपुर में बनाया सपनों का रेस्टोरेंट कमालुद्दीन और उनके छोटा भाई ने मिलकर ड्रीम रेस्टोरेंट के नाम से अपना रेस्टोरेंट शुरू किया. वहीं, ऑनर कमालुद्दीन ने बताया कि दोंनो ने दुबई में करीब 5 सालों तक एडवरटाइजिंग का काम किया. इसी दौरान वहां दोनों भाइयों को विचार आया कि रामपुर में सपनों का रेस्टोरेंट बनाएंगे, जो आसपास के शहरों से बिल्कुल अलग हो. कमालुद्दीन ने बताया कि बचपन से ही उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ रामपुर में जरदोजी का काम किया करते थे. जहां निजी कारणों की वजह से उनकी पढ़ाई नहीं हो पाई और वे अपने भाई के साथ दुबई चले गए. दोनों भाइयों मिलकर चलाते हैं रेस्टोरेंट इसी दौरान रामपुर में कुछ अनूठा करने के उद्देश्य से उनके मन में अपनी खुद का ड्रीम रेस्टोरेंट शुरू करने का आइडिया आया और दोनों भाइयों ने रामपुर आकर इस पर काम करना शुरू कर दिया. कमालुद्दीन ने बताया कि इस रेस्टोरेंट को खड़ा करने में उनके छोटे भाई ने उनका पूरा सहयोग किया. वह अपने भाई के साथ इस रेस्टोरेंट को सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक चलाते हैं. जहां लोगों की भीड़ लगी रहती है. Tags: Local18, Rampur newsFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 10:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed