GST बढ़ाने के खिलाफ राज्यसभा में कांग्रेस सांसदों की नारेबाजी दूध दही छाछ के साथ किया प्रदर्शन
GST बढ़ाने के खिलाफ राज्यसभा में कांग्रेस सांसदों की नारेबाजी दूध दही छाछ के साथ किया प्रदर्शन
GST को बढ़ाए जाने के विरोध में राज्यसभा में कांग्रेस के सांसदों ने नारेबाजी की और सदन में दूध, दही ,छाछ लेकर प्रदर्शन किया. तस्वीरों में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे छाछ पीते भी देखे गए.
हाइलाइट्सराज्यसभा में कांग्रेस सांसदों का दूध, दही, छाछ के साथ प्रदर्शन तस्वीरों में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे छाछ पीते भी देखे गएमल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- जब तक बढ़ी हुई GST वापस नहीं होगी, हम लड़ते रहेंगे
नई दिल्ली. रोजमर्रा के उपयोग के जरूरी सामानों पर GST को बढ़ाए जाने के विरोध में राज्यसभा में कांग्रेस के सांसदों ने नारेबाजी की और सदन में दूध, दही ,छाछ लेकर प्रदर्शन किया. तस्वीरों में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे छाछ पीते भी देखे गए.
बढ़ती महंगाई और हाल ही में रोजमर्रा के कुछ जरूरी सामानों पर जीएसटी बढ़ाने को लेकर विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन किया. विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्षी दलों ने जीएसटी बढ़ाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विपक्ष तत्काल चर्चा के लिए इस मुद्दे को उठाना चाहता था.
18 जुलाई को मानसून सत्र शुरू होने के बाद से विपक्षी नेताओं के हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों को बार-बार स्थगित करना पड़ रहा है. जबकि आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने खाद्य पदार्थों पर बढ़े जीएसटी और बढ़ती महंगाई पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के सांसद तिरुचि शिवा ने भी राज्यसभा में नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव देते हुए कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में भारी वृद्धि का गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को प्रभावित करने वाली जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर एक सीधा असर पड़ता है.
18 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद का मानसून सत्र, इस सत्र में कई बिलों को पेश कर सकती है सरकार
जबकि सदन के बाहर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और TRS के सांसदों ने मानसून सत्र के तीसरे दिन लगातार बढ़ती महंगाई और रोजमर्रा की चीजों पर लगने वाले GST के मुद्दे पर संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने संयुक्त रुप से विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जन प्रतिनिधि होने के नाते हमारा फर्ज है कि हम ऐसे मुद्दों को उठाएं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब तक बढ़ी हुई GST वापस नहीं होगी, हम लड़ते रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress, Mallikarjun khargeFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 13:59 IST