इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी बनीं किंंगमेकर यूरोपीय यूनियन चुनाव में दिखाया दम
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की इन दिनों बल्ले-बल्ले है. उनकी पार्टी ब्रदर्स ऑफ इटली ने यूरोपीय संसद चुनाव में निर्णायक जीत हासिल की है. इससे मेलोनी यूरोप की मजबूत नेता के रूप में भी उभरी हैं.
मतपत्रों पर “जॉर्जिया” लिखने का आग्रह
जीत के बाद जॉर्जिया मेलोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी विजय का V आकार बनाते हुए एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “धन्यवाद!” मेलोनी ने मतदाताओं से अपने मतपत्रों पर “जॉर्जिया” लिखने का आग्रह किया था और कहा था कि यह चुनाव उनके नेतृत्व पर जनमत संग्रह होगा. मेलोनी कुछ ही दिनों में पुगलिया में जी7 बैठक की मेजबानी करेंगी. उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि यह देश जी7 और यूरोप में सबसे मजबूत सरकार के साथ खुद को पेश कर रहा है. मुझे इस नतीजे पर बेहद गर्व है.
Italy
Italian Prime Minister Giorgia Meloni’s conservative party is set to win the most seats in Italy, beating the center-left opposition according to exit polls.
– another far-right win pic.twitter.com/FDPlxAGJoZ
— Russian Market (@runews) June 9, 2024
‘किंगमेकर’ के रूप में उभरीं
मेलोनी चुनावों के बाद ‘किंगमेकर’ के रूप में उभरी हैं, लेकिन अभी भी उन्होंने अपने पत्ते गुप्त ही रखे हैं. मेलोनी ने जीत के बाद रेडियो पर कहा, यह एक शानदार उपलब्धि है और यह दर्शाता है कि बहुमत वाली सभी पार्टियां एक साथ आगे बढ़ने में सक्षम हैं. उधर, जर्मनी में एक और दक्षिणपंथी पार्टी एएफपी ने पर्याप्त सफलता हासिल कर चांसलर ओलाफ की सोशल डेमोक्रेट की परेशानी बढ़ा दी है.