असम की बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए गए पुलिसकर्मी नदी में बहे थाना प्रभारी समेत 2 की मौत
असम की बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए गए पुलिसकर्मी नदी में बहे थाना प्रभारी समेत 2 की मौत
Assam flood: असम में कामपुर थाने के प्रभारी सैम्युजल काकोती रविवार देर रात बाढ़ की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों के साथ नाव से पचोनिजार मधुपुर गांव गए थे. इसी दौरान उफनती नदी में गिर कर तेज बहाव में बह गए. दो पुलिसकर्मियों को बचा लिया गया, बाकी दो के शव सोमवार को बरामद हुए.
गुवाहाटी: असम में बाढ़ ने इन दिनों कहर बरपा रखा है. आपदा राहत और पुलिस दल लोगों के बचाव कार्य में मुस्तैदी से जुटे हुए हैं. ऐसे ही एक बचाव अभियान के दौरान रविवार देर रात एक हादसा हो गया. नगांव जिले में बाढ़ में फंसे लोगों की मदद करने के लिए गए एक पुलिस थाने के प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी पानी के तेज बहाव में बह गए. सोमवार को उनके शव बरामद किए गए.
असम के विशेष पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने बताया कि कामपुर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी सैम्युजल काकोती रविवार देर रात बाढ़ के बारे में सूचना मिलने के बाद चार पुलिसकर्मियों को लेकर नाव से पचोनिजार मधुपुर गांव पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिसकर्मी के बाढ़ के पानी से उफनती नदी में गिर गए और तेज बहाव में बह गए. दो पुलिसकर्मियों को तो बचा लिया गया, लेकिन बाकी दो का पता नहीं लग पाया. एसडीआरएफ कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद दो शव बरामद किए. थाना प्रभारी काकोती का शव कई घंटों की तलाश के बाद सोमवार तड़के निकाला गया. दूसरे मृत पुलिसकर्मी की पहचान राजीव बोरदोलोई के रूप में हुई है.
विशेष पुलिस महानिदेशक सिंह ने कहा कि हम सभी सब-इंस्पेक्टर सैमुजल काकोती और कांस्टेबल राजीव बोरदोलोई के साहस और वीरता को सलाम करते हैं. उनका निस्वार्थ कृत्य असम के पुलिसकर्मियों की भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा रहेगा. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं और बहादुर पुलिसकर्मियों द्वारा दिखाए गए साहस को सलाम करते हैं.
बता दें कि असम में बाढ़ से नगांव जिला बुरी तरह प्रभावित है. कामपुर में कोपिली नदी में बाढ़ से करीब 3,64,459 लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ के कारण 34 जिलों में कुल 42,28,157 लोग प्रभावित हैं और 71 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
असम में एनडीआरएफ की फर्स्ट बटालियन के कमांडर एचपीएस कंडारी ने एएनआई को बताया कि बाढ़ के कारण पूरा असम प्रभावित है. हमारी सभी 14 टीमें तैनात हैं, लेकिन इनके अलावा भी हमारे पास लोग हैं जो बचाव कार्य में जुटे हैं. राहत और बचाव का अभियान जारी है. हमने मुख्यालय से अतिरिक्त टीमों को अलग अलग स्थानों पर भेजा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Assam, Assam FloodFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 15:20 IST