मॉडल टाउन पर बढ़ा ट्रैफिक कालिंदी कुंज पर बैरियर लगाकर हो रही चेकिंग जानें प्लान
मॉडल टाउन पर बढ़ा ट्रैफिक कालिंदी कुंज पर बैरियर लगाकर हो रही चेकिंग जानें प्लान
नोएडा-दिल्ली (Noida-Delhi) लिंक रोड चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) पर इस समय लोग जाम में फंसे हुए हैं. कई किमी. लम्बे जाम के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. भारत (India) बंद को लेकर पुलिस (Police) की ओर से चैकिंग चल रही है. इस कारण वाहनों की लम्बी कतार लग चुकी है. इस रूट से जाने वाले लोग कई घंटों से जाम में फंसे हुए हैं.
नोएडा. बेशक मॉडल टाउन (Model Town) गोलचक्कर या उसके आसपास अग्निपथ (Agnipath) योजना का विरोध करने वालों का कोई हुजूम नहीं है. यहां कोई प्रदर्शन भी नहीं हो रहा है. बावजूद इसके गोलचक्कर और उससे सटे इलाकों में ट्रैफिक का भारी दबाव है. वाहनों का सबसे ज्यादा हुजूम गोलचक्कर पर लगा हुआ है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने इस संबंध में एक ट्विट भी किया है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस के जवान यातयात को सुचारू बनाने में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) के पास प्रदर्शनकारी ट्रैफिक को न रोक पाए इसलिए पुलिस बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं.
मॉडल टाउन पर लागू हुई यह नई व्यवस्था
जानकारों की मानें तो अब ज्यादातर वक्त मॉडल टाउन पर वाहनों की भीड़ रहती है. इसकी वजह यह भी है कि ज्यादातर वाहन सेक्टर-59 व 62 की ओर से मॉडल टाउन गोलचक्कर की ओर जाते हैं. गोलचक्कर से होते हुए बहुत सारे वाहन सेक्टर-63 के रास्ते छिजारसी की ओर भी जाते हैं. खासतौर पर सुबह-शाम वाहन चालकों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है. नए प्लान के तहत पुलिस ने गोलचक्कर पर बने यू-टर्न को कुछ वक्त के लिए बंद कर दिया है. हालांकि इसके चलते वाहन चालकों को कुछ परेशानी उठानी पड़ेगी.
नए प्लान के तहत अब वाहन गोलचक्कर से बायीं ओर मुड़कर शिप्रा के नजदीक बने अंडरपास से यू-टर्न लेकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन की तरफ जा सकेंगे. इसके लिए उन्हें सीआईएसएफ कैंप की तरफ बने यू-टर्न का इस्तेमाल करना होगा. वहीं मॉडल टाउन अंडरपास से होकर भी इसी यू-टर्न का इस्तेमाल किया जा सकेगा. हालांकि इस सारी कवायद में वाहन चालकों को कम से कम एक किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना होगा.
नोएडा में पानी बर्बाद करने वाले हो जाएं होशियार, अब ऐसे वसूला जाएगा बिल
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इसलिए बनाया नया प्लान
नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि नोएडा के सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा का एंट्री और एग्जिट प्वाइंट है. यही वो पाइंट है जहां से नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बरेली समेत दूसरे शहरों को जाने वाले लोग पब्लिक और प्राइवेट वाहनों का इस्तेमाल करते हैं. इसी के चलते यहां पर सुबह-शाम के अलावा दिनभर यात्रियों का दबाव बना रहता है. पास में ही मेट्रो स्टेशन होने के चलते मेट्रो के यात्रियों का आना जाना भी लगातार लगा रहता है.
कालिंदी कुंज पर लगातार चल रही है चेकिंग
कालिंदी कुंज रेड लाइट से पहले नोएडा गेट के पास यूपी पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है. महामाया फ्लाई ओवर के रास्ते यह नोएडा-दिल्ली का बड़ा बॉर्डर है. यहां से हर वक्त सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. पुलिस यहां बैरिकेट लगाकर एक-एक वाहन की चेकिंग कर रही है. साथ ही दूसरी जगहों पर वाहनों का दबाव ज्यादा होने के बाद भी वाहनों की भीड़ नहीं होने दे रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agniveer, Delhi news, Noida Police, Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 15:15 IST