AAP सांसद ने लोकसभा में उठाया राजपुरा-चंडीगढ़ रेल कनेक्टिविटी का मुद्दा
AAP सांसद ने लोकसभा में उठाया राजपुरा-चंडीगढ़ रेल कनेक्टिविटी का मुद्दा
Parliament Budget Session 2024: संसद के बजट सत्र में राजपुरा-चंडीगढ़ रेल रूट का मुद्दा उठा. आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने लोकसभा में इस मसले को उठाया और उसे जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है.
चंडीगढ़/नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) के संगरूर से लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बुधवार को संसद में मालवा क्षेत्र के लिए राजपुरा-चंडीगढ़ रेलवे कनेक्टिविटी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मालवा क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य सुविधाएं, पढ़ाई और सरकारी कामकाज के लिए चंडीगढ़ पर निर्भर हैं, इसलिए इस रूट को रेलवे से जोड़ा जाना बेहद जरूरी है. सांसद मीत हेयर ने इसके लिए बादल परिवार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पहले यह रूट इसलिए मुकम्मल नहीं हो पाया, क्योंकि इस मार्ग पर एक सियासी परिवार की बसें चलती थीं, लेकिन अब राज्य में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार है. अब यह संभव हो सकता है, क्योंकि पंजाब सरकार की तरफ से पूरा सपोर्ट है. उन्होंने आगे कहा कि इस रूट पर ट्रेन चलने से लोगों को आर्थिक तौर पर भी फायदा होगा और सड़कों पर होने वाले एक्सीडेंट भी कम होंगे.
आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शहीद उधम सिंह को नमन किया और कहा कि वह मेरे लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सुनाम के रहने वाले थे. आज उनका शहीदी दिवस है. साथ ही उन्होंने एक और मांग की और कहा कि रेलवे में सीनियर सिटीजन को जो छूट मिलती थी, उसे सरकार ने पिछले चार साल से बंद कर दिया है. आप संसद ने उस सुविधा को दोबारा शुरू करने की मांग की. उन्होंने बताया कि ट्रांसजेंडरों को 40% और महिलाओं को 50% कंसेशन मिलता था, वह भी इस साल के बजट में बंद कर दिया गया है. इन्हें भी बहाल किया जाना चाहिए.
‘दुर्योधन, दुशासन…राहुल जी ने शायद…’, अनुराग ठाकुर लोकसभा में बोले- अंकल सैम ने पर्ची में लिखकर दिया होगा
इंडस्ट्री पर की बात
मीत हेयर ने संसद में ईडीएफसी रूट को बढ़ाने की मांग की और कहा कि अभी वह लुधियाना से लेकर बंगाल तक है. उन्होंने कहा- मेरा आग्रह है कि इसे जालंधर और अमृतसर तक बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि अभी पंजाब की इंडस्ट्री मरी पड़ी है, जबकि जालंधर में स्पोर्ट्स और लेदर का सामान बनता है. अमृतसर में फैब्रिक बनता है. इस रूट का विस्तार होने से दोनों जगहों की इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने रेलवे फ्लाईओवर के बनने में सड़क के मुकाबले ज्यादा समय लगने का जिक्र किया और कहा कि दोराहे का रेलवे फ्लाईओवर बहुत समय से पेंडिंग पड़ा है, जिसकी वजह से कनेक्टिविटी नहीं हो पा रही. उन्होंने इसे जल्द से जल्द पूरा करवाने का आग्रह किया.
लोकसभा में रेल बजट पर चर्चा
बता दें कि फिलहाल संसद का बजट सत्र चल रहा है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया गया था. उसके बाद संसद सदस्य बजट चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं. पहले आम बजट पर चर्चा हुई थी. उसके बाद अब रेल बजट पर चर्चा चल रही है. बजट में रेलवे के लिए किए गए प्रावधानों पर चर्चा हो रही है. सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के सदस्य भी अपनी बातें रख रहे हैं. साथ ही रेलवे से जुड़ी अपनी मांगों से भी सरकार को अवगत करा रहे हैं.
Tags: Aam aadmi party, National News, Parliament sessionFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 16:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed