अरब सागर में तूफानी आहट से तबाही के आसार बंगाल की खाड़ी में भी हलचल

Arabian Sea Cyclone News: गुजरात में इन दिनों भारी से बहुत भारी बारिश के चलते त्राहिमाम की स्थिति है. बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है तो बड़ी तादाद में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

अरब सागर में तूफानी आहट से तबाही के आसार बंगाल की खाड़ी में भी हलचल
अहमदाबाद/नई दिल्‍ली. देश के अधिकांश हिस्‍सों में इन दिनों दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है. इस वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, ब‍िहार से लेकर दिल्‍ली, गुजरात, महाराष्‍ट्र तक में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश की वजह से गुजरात में हालात बेहद खराब हो चुके हैं. हर तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है. बारिश से जुड़ी घटनाओं में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों की तादाद में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से नए संकट की चेतावनी दी गई है. IMD ने अर‍ब सागर में चक्रवाती तूफान के एक्टिव होने की आशंका जताई है. चक्रवाती तूफान के शुक्रवार को कच्‍छ-पाकिस्‍तान तट से टकराने की बात कही गई है. IMD के वैज्ञानिक अरब सागर में इस समय चक्रवाती तूफान के सक्रिय होने पर हैरानी जताते हुए इसे रेयर मौसमी घटना बताया है. Tags: Arabian Sea, Bay of Bengal Cyclone, Gujarat news, IMD alertFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 21:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed