स्पेस से ऐसा दिखता है महाकुंभ का नजारा इसरो ने खीचीं संगम की शानदार तस्वीरें
स्पेस से ऐसा दिखता है महाकुंभ का नजारा इसरो ने खीचीं संगम की शानदार तस्वीरें
Maha Kumbh: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने प्रयागराज में महाकुंभ की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं. जिसमें त्रिवेणी संगम के पास ‘मेले’ में बनाए गए विशाल बुनियादी ढांचे को दिखाया गया है. ये तस्वीरें EOS-04 (RISAT-1A) ‘C’ बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट द्वारा ली गई हैं. अंतरिक्ष से इसरो की तस्वीरें दिखाती हैं कि महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया और विशाल मेला लगा है.