TV पर कार्टून देख रहा था बच्चा फिर अचानक कुछ ऐसा हुआमां ने देखी उसकी लाश

Crime news: चंदननगर में 6 साल के बच्चे की रहस्यमयी मौत हो गई. पिता ने घर में लूटपाट के दौरान हत्या का दावा किया है. पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.

TV पर कार्टून देख रहा था बच्चा फिर अचानक कुछ ऐसा हुआमां ने देखी उसकी लाश
हुगली जिले के चंदननगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कुंडुघाट इलाके में 6 साल के बच्चे की घर के अंदर रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. घटना के वक्त बच्चा घर पर अकेला था. मृत बच्चे के माता-पिता का दावा है कि उसके बेटे की हत्या लूटपाट के दौरान की गई. माता-पिता घर से थे बाहर, बच्चा था अकेला मृतक बच्चे के पिता नवकुमार विश्वास कलकत्ता यूनिवर्सिटी में पंप ऑपरेटर हैं. बुधवार सुबह नवकुमार अपने काम पर चले गए, और उनकी पत्नी तनुश्रीदेवी किसी जरूरी काम से बाहर गईं. दंपति की बड़ी बेटी स्कूल में परीक्षा देने गई थी. ऐसे में 6 वर्षीय निखिल घर में अकेला था. तनुश्रीदेवी जब घर से निकलीं, तब निखिल टीवी पर कार्टून देख रहा था. लौटने पर मां को मिला मृत बच्चा दोपहर में जब तनुश्रीदेवी घर लौटीं, तो उन्होंने निखिल को दूसरी मंजिल के कमरे में सोते हुए पाया. बेटी ने जब भाई को आवाज दी, तो देखा कि वह नहीं उठ रहा है और उसके हाथ-पैर ठंडे पड़ चुके थे. घबराकर परिवार बच्चे को चंदननगर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं थे. पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगी मौत की वजह मामले की सूचना मिलने पर चंदननगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और फिर घर पर आकर जांच की. पुलिस ने बच्चे के माता-पिता से पूछताछ की. बच्चे का पोस्टमार्टम आज होगा, जिससे मौत का सही कारण पता चल सकेगा. लूटपाट के दौरान हुई हत्या आज सुबह मृत बच्चे के पिता नवकुमार ने चौंकाने वाला दावा किया. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की हत्या गला दबाकर की गई है. नवकुमार के मुताबिक, उन्होंने अलमारी में चाबी लटकी हुई देखी. जब उन्होंने पत्नी से पूछा, तो उसने बताया कि अलमारी उसने नहीं खोली थी. नवकुमार ने बताया कि लॉकर में ₹40,000 और कुछ आभूषण रखे थे. उन्होंने आशंका जताई कि लूटपाट के दौरान किसी ने उनके बेटे की हत्या कर दी. इलाके में डर और मातम का माहौल इस घटना से पूरे इलाके में मातम और डर का माहौल है. स्थानीय निवासी भी सहमे हुए हैं. मृतक के पिता ने पुलिस से इस हत्या की शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. Tags: Crime News, Local18, Special Project, West bengalFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 18:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed