रनवे पर प्लेन लैंड करवा रहा था पायलट तभी दिखा कुछ ऐसा तुरंत बदल लिया मन फिर
Indigo Plane Landing: चेन्नई एयरपोर्ट पर हो रही थी तेज बारिश और आंधी चल रही थी. इस तूफानी मौसम में इंडिगो का प्लेन उतरने लगा. अचानक पायलट को कुछ ऐसा अहसास हुआ कि उसने प्लेन को सीधे फिर से उड़ा दिया.
इंडिगो ने बताया कि यह एक मानक और सुरक्षित पैंतरेबाज़ी है, और हमारे पायलटों को इस तरह की स्थितियों को अत्यंत व्यावसायिकता के साथ संभालने के लिए व्यापक रूप से प्रशिक्षित किया जाता है. गो-अराउंड तब किया जाता है जब सुरक्षित लैंडिंग नहीं हो पाती है, जैसा कि इस उड़ान के मामले में हुआ. हम अपने यात्रियों, विमानों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करना चाहते हैं.
Maharashtra CM News: एकनाथ शिंदे ने खत्म किया महाराष्ट्र के CM का सस्पेंस, गांव जाने की भी बताई वजह
गौरतलब है कि तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के कारण तेज हवाएं और भारी बारिश हुई है. जिससे चेन्नई हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन शनिवार को रोक दिया गया. इस वजह से कई उड़ानें रद्द हो गईं और सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए. भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे के कुछ हिस्से पानी में डूब गए.
Tags: Bay of Bengal Cyclone, Chennai Rains, Indigo flight