रनवे पर प्लेन लैंड करवा रहा था पायलट तभी दिखा कुछ ऐसा तुरंत बदल लिया मन फिर

Indigo Plane Landing: चेन्नई एयरपोर्ट पर हो रही थी तेज बारिश और आंधी चल रही थी. इस तूफानी मौसम में इंडिगो का प्लेन उतरने लगा. अचानक पायलट को कुछ ऐसा अहसास हुआ कि उसने प्लेन को सीधे फिर से उड़ा दिया.

रनवे पर प्लेन लैंड करवा रहा था पायलट तभी दिखा कुछ ऐसा तुरंत बदल लिया मन फिर
चेन्नई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. ये वीडियो चेन्नई एयरपोर्ट का बताया जा रहा है. जहां पर इंडिगो की फ़्लाइट लैंड करने की कोशिश करती हुई नजर आ रही है. गौरतलब है कि कल चेन्नई में मौसम बेहद खराब रहा था. बेहद तेज हवाएं चल रहीं थी और तूफान के साथ बारिश हो रही थी. जिसकी वजह से एयरपोर्ट को बाद में बंद भी करना पड़ा. उसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग की ये तस्वीरें वायरल हो गईं थी. वीडियो में देखा गया कि एक बार टचडाउन करने के बाद फ़्लाइट दोबारा से उड़ गई. इंडिगो ने जानकारी दी है कि चेन्नई में मौसम खराब होने की वजह से गो अराउंड करने की जो प्रक्रिया है उसका पालन किया गया है. ये मुंबई से चेन्नई की फ़्लाइट थी. इंडिगो ने एक बयान में कहा कि बारिश और तेज हवाओं सहित प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण, मुंबई और चेन्नई के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 683 के कॉकपिट क्रू ने स्थापित सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक 30 नवंबर, 2024 को गो-अराउंड किया. तूफान के कारण बाद में चेन्नई एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा. IndiGo reacts after a video of flight 6E 683, operating between Mumbai and Chennai, performing a go-around on November 30 due to adverse weather conditions, goes viral#CycloneFengal #Chennai pic.twitter.com/uMfmThDIpL — ChristinMathewPhilip (@ChristinMP_) December 1, 2024

इंडिगो ने बताया कि यह एक मानक और सुरक्षित पैंतरेबाज़ी है, और हमारे पायलटों को इस तरह की स्थितियों को अत्यंत व्यावसायिकता के साथ संभालने के लिए व्यापक रूप से प्रशिक्षित किया जाता है. गो-अराउंड तब किया जाता है जब सुरक्षित लैंडिंग नहीं हो पाती है, जैसा कि इस उड़ान के मामले में हुआ. हम अपने यात्रियों, विमानों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करना चाहते हैं.

Maharashtra CM News: एकनाथ शिंदे ने खत्म किया महाराष्ट्र के CM का सस्पेंस, गांव जाने की भी बताई वजह

गौरतलब है कि तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के कारण तेज हवाएं और भारी बारिश हुई है. जिससे चेन्नई हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन शनिवार को रोक दिया गया. इस वजह से कई उड़ानें रद्द हो गईं और सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए. भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे के कुछ हिस्से पानी में डूब गए.

Tags: Bay of Bengal Cyclone, Chennai Rains, Indigo flight