कौन है हर्ष राज हत्याकांड का मुख्य आरोपी चंदन यादव जानिये पॉलिटिकल कनेक्शन

लॉ कॉलेज पटना में सोमवार को हुई हर्ष राज हत्याकांड में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने कुख्यात चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. नकाब पहनकर हत्याकांड को अंजाम देने वाले के चेहरे से अपराध का नकाब पटना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हटा दिया है, लेकिन चेहरा दिखाने से बचती रही है. अब इस बेनकाब तस्वीर में उसका महागठबंधन के दलों और नेताओं से कनेक्शन सामने आ रहा है. आइये हम जानते हैं कि यह चंदन यादव कौन है?

कौन है हर्ष राज हत्याकांड का मुख्य आरोपी चंदन यादव जानिये पॉलिटिकल कनेक्शन
हाइलाइट्स हर्ष राज हत्याकांड का आरोपी चंदन यादव कर रहा था महागठबंधन प्रत्याशी का प्रचार. AISA से जुड़ा रहा है चंदन यादव, लेफ्ट प्रत्याशी संदीप सौरव के लिए मांग रहा था वोट. पटना. हर्ष राज की हत्या आपसी रंजिश में की गई है या फिर यह कोई राजनीतिक साजिश है? पटना पुलिस इन सवालों के जवाब अभी खोज रही है. इस बीच इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन यादव नाम के एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर मर्डर केस के 8 अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है. हालांकि, पटना पुलिस ने अभी तक इस गिरफ्तार छात्र का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन उसकी हकीकत सामने आ गई है और इसके बड़े राजनेताओं से कनेक्शन सामने आए हैं. हर्ष के हत्या का मुख्य आरोपी महागठबंधन में शामिल दलों का नजदीकी है और यह वाम छात्र संगठन आईसा का सदस्य रहा है. यह हाल में ही लोकसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन के प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करता दिख रहा है. पटना पुलिस ने जब इस आरोपी के बारे में बताया तो इसको लेकर कुख्यात और लाइनर शब्द का जिक्र किया. गिरफ्तार आरोपी पटना जिले के बिहटा के अम्हारा गांव के जीतेन्द्र कुमार का पुत्र चंदन कुमार है. चंदन कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार वह अखिल भारतीय छात्र संघ यानी आइसा ( All India Students Association AISA) से जुड़ा हुआ है. आरोपी चंदन यादव पटना विश्वविद्यालय में पत्रकारिता का छात्र है. तृतीय वर्ष का छात्र होने के साथ ही वह छात्र संगठन AISA का पटना विश्वविद्यालय का उपाध्यक्ष भी है. वह दो वर्षों में पटना विश्वविद्यालय के जैक्सन हॉस्टल में रह रहा है. हालांकि, हर्ष की हत्या पर अब तक राजनीति कर रहे महागठबंधन के नेताओं के चेहरे भी बेनकाब हुए हैं. नालंदा लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार संदीप सौरभ के लिए प्रचार करते हर्ष राज के हत्यारोपी चंदन यादव (गुलाबी शर्ट में) दरअसल, हर्ष राज का हत्या का आरोपी चंदन यादव नालंदा से वाम दल के उम्मीदवार पालीगंज विधायक संदीप सौरव के लिए वोट मांगता दिख रहा है. चंदन यादव महागठबंधन उम्मीदवार के लिए लोकसभा चुनाव में वोट मांग रहा था. विगत 6 मार्च को फेसबुक पर उसने नालंदा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार पालीगंज विधायक संदीप सौरभ के पक्ष में वोट मांगने की तस्वीर को पोस्ट किया था. वहीं गत 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन द्वारा आयोजित जन विश्वास महारैली के दौरान भी चंदन यादव एक्टिव था. इससे जुड़ा वीडियो भी उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर मौजूद है. हालांकि, AISA ने आरोपी चंदन कुमार यादव को पार्टी से निष्काषित कर दिया है और इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. आईसा ने घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों को कड़ी सजा देने की मांग भी की है. आईसा की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि पीयू में पूरी तरह अराजकता और भय का माहौल है. AISA राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी और सचिव सबीर कुमार ने गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि हर्ष राज हत्याकांड मामले में सोमवार को तेजस्वी तदव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि शहर में लगातार हत्याएं हो रही हैं, उनके परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है. पूरी तरीके से दोषी को तुरंत गिरफ्तार कर के कार्रवाई करनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा था कि ना सिर्फ पटना में बल्कि पूरे बिहार में जंगलराज की स्थिति हो गई है. आज कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और आरोपी पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि इस मामले में कार्रवाई हो रही है. Tags: Bihar crime news, Bihar News, Bihar police, Patna News Today, Patna Police, Patna universityFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 12:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed