370 पर चुप ही रहे कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में जीत का उमर अब्दुल्ला का मंत्र

Omar Abdullah Exclusive: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने NEWS18 इंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि उनकी पार्टी अनुच्छेद 370 को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अगर उन्हें 100 साल लड़ना हो तो भी वे इसके लिए लड़ेंगे.

370 पर चुप ही रहे कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में जीत का उमर अब्दुल्ला का मंत्र
जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस, बीजेपी, कांग्रेस और पीडीपी समेत सभी दल चुनाव प्रचार में जोरशोर से जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां डोडा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य के तीनों बड़े दलों पर जमकर निशाना साधा. हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का कहना है कि पीएम मोदी के भाषण में कुछ भी नया नहीं था और वह अपनी पुरानी बातों को ही दोहरा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के मुद्दों का भी जिक्र किया. उमर अब्दुल्लाह ने NEWS18 इंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि उनकी पार्टी अनुच्छेद 370 को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अगर उन्हें 100 साल लड़ना हो तो भी वे इसके लिए लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर मुहर लगाई, लेकिन उसी सुप्रीम कोर्ट में 7 जजों की संवैधानिक पीठ उस फैसले पर रोक भी लगाएगी. उमर अब्दुल्ला ने इसके साथ ही दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट किसी न किसी दिन कश्मीर में अनुच्छेद 370 को दोबारा लागू करेगी. ‘अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुप रहें’ वहीं अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस के रुख को लेकर सवाल किया गया तो उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस को एक बाद सत्ता में आने दीजिए, तब देखेंगे कि वह अनुच्छेद 370 की वापसी पर हमारा सपोर्ट करत है या नहीं. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुप ही रहें, क्योंकि इस बार उनकी लड़ाई बीजेपी से हैं और वह इसे बड़ा मुद्दा बना सकती है.’ नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने इसके साथ उम्मीद जताई कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो वह अनुच्छेद 370 दोबारा से लागू करेगी. उमर की टेंशन बढ़ाने वाला इंजीनियर उमर अब्दुल्ला वैसे तो जम्मू-कश्मीर चुनाव में बड़ी जीत के साथ सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उनकी खुद की सीट को लेकर पेच फंस गया है. लोकसभा चुनाव में बारामूला सीट से उन्हें मात देने वाले इंजीनियर रशीद इस बार विधानसभा चुनाव में भी उनकी टेंशन बढ़ाए हुए हैं. यही वजह है कि वह रशीद पर बीजेपी से साठगांठ के आरोप लगा रहे हैं. अब्दुल्ला ने jharkhabar.com इंडिया से बातचीत में इंजीनियर रशीद को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाए और कहा कि जेल से लोगों को निकालकर मेरे खिलाफ खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने इंजीनियर रशीद को चैलेंज किया कि वह कुरान पर हाथ रखकर कहें कि वो बाद में BJP का समर्थन नहीं करेंगे. वहीं कश्मीर में आतंकवाद के अंतिम सांसें गिनने के दावे पर भी उमर अब्दुल्ला से सवाए उठाए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कल डोडा में रैली कर रहे थे, उसी वक्त सेना के 2 जवान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए. अब्दुल्ला ने कहा, ‘रोजाना ही एनकाउंटर हो रहे हैं और पीएम कहते हैं कि आतंकवाद आखिरी सांसें गिन रहा है.’ Tags: Jammu kashmir, Jammu Kashmir Election, Jammu kashmir election 2024, Omar abdullahFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 11:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed