राहुल गांधी छोड़ेंगे जिद लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करीबी ने कहा- मनाने की कोशिश जारी देखते हैं

Rahul Gandhi: कांग्रेस के कई नेताओं को विश्वास है कि राहुल गांधी अक्टूबर में होने वाला अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. इन नेताओं ने इस बात की संभावना जताई है कि राहुल गांधी उनके अनुरोध को जरूर स्वीकार करेंगे. राहुल गांधी के एक करीबी ने कहा कि, उन्हें मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं क्योंकि पार्टी के लिए यही एकमात्र अच्छा समाधान है. उनकी सहमति से इंकार नहीं किया जा सकता है.

राहुल गांधी छोड़ेंगे जिद लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करीबी ने कहा- मनाने की कोशिश जारी देखते हैं
हाइलाइट्स2019 में राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था 'उन्हें मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं पार्टी के लिए यही एकमात्र अच्छा समाधान'पार्टी नेताओं को उम्मीद राहुल गांधी उनके अनुरोध को जरूर स्वीकार करेंगे नई दिल्ली: कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर होने वाले आगामी चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की उम्मीदवारी को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है. लेकिन पार्टी के कई नेताओं को विश्वास है कि राहुल गांधी अक्टूबर में होने वाला यह चुनाव लड़ेंगे. इन नेताओं ने इस बात की संभावना जताई है कि राहुल गांधी उनके अनुरोध को जरूर स्वीकार करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी विदेश यात्रा से भारत लौट चुके हैं और पार्टी नेता उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश कर सकते हैं. 2019 में लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और यह कहा गया था कि गांधी परिवार से कोई भी पार्टी का नेतृत्व नहीं करेगा. ‘राहुल गांधी की सहमति से इनकार नहीं किया जा सकता’ एक और जहां पार्टी में इस बात को लेकर चर्चा है कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद नहीं संभालेंगे. वहीं उनके एक करीबी सूत्र ने इसे पूरी तरह से खारिज करने से इनकार कर दिया है. “उन्हें मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं क्योंकि पार्टी के लिए यही एकमात्र अच्छा समाधान है. उनकी सहमति से इंकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि रविवार को महंगाई के खिलाफ दिल्ली की रैली और फिर भारत जोड़ी यात्रा कैसी होती है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है.कांग्रेस वर्किंग कमिटी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, 22 सितंबर को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी और 17 अक्टूबर को चुनाव होगा. अगर मतदान कराने की नौबत आई तो 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 12:18 IST